बड़ी खबरें
सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां और उनके बेटे व स्वार सीट से पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को आज सुबह रामपुर जेल से रवाना करके सीतापुर की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। इस दौरान सपा नेता ने जेल से निकते हुए कहा कि उनका एनकाउंटर भी कराया जा सकता है। कहा कि तड़के जेल से शिफ्ट करने का क्या मतलब है।
एनकाउटर की जताई आशंका-
आपको बता दे कि आज सुबह सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है। प्रशासन को शनिवार को उनकी शिफ्टिंग के आदेश मिले थे। जिसके बाद रविवार सुबह तड़के दोनों को जेल से जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच के बाद आजम ने पुलिस के वाहन में बैठने से इनकार दिया और कहा कि उनका एनकाउंटर भी कराया जा सकता है। कहा कि तड़के जेल से शिफ्ट करने का क्या मतलब है। जिसके बाद उनको सीतापुर जेल के लिए रवाना कर दिया गया।
दो जन्म प्रमाणपत्र होने के चलते गये थे जेल-
दरअसल, सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र होने के मामले में एमपी-एमएलए (मजिस्ट्रेट ट्रायल) कोर्ट ने सपा नेता आजम खां, उनकी पत्नी पूर्व विधायक डॉ. तजीन फात्मा और पुत्र अब्दुल्ला आजम को सात-सात साल कैद की सजा सुनाई थी और कोर्ट ने तीनों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था। सजा सुनाए जाने के बाद कोर्ट ने उनको जेल भेजने के आदेश कर दिए थे, जिसके बाद पुलिस ने उनको रामपुर जेल में भेजा था। शुरू से ही यह आशंका जाहिर की जा रही थी कि तीनों को दूसरे जिले की जेल में शिफ्ट किया जा सकता है।
सीतापुर जेल में हुए शिफ्ट-
इसको लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर जेल प्रशासन तक अपनी रिपोर्ट भेज चुका था। शनिवार की रात में आजम और अब्दुल्ला को रामपुर से बाहर भेजने का आदेश पुलिस प्रशासन को मिल गया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि सपा नेता आजम खां को सीतापुर और अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके अलावा डॉ. तजीन फात्मा को रामपुर जेल में ही रखने के आदेश मिले हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 22 October, 2023, 1:58 pm
Author Info : Baten UP Ki