बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 22 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 22 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 22 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 22 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 22 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 22 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 22 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 22 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 22 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 21 घंटे पहले

यूपी में जीरो टॉलरेंस की नीति को किसने बताया जीरो?

Blog Image

यूपी विधानसभा में बजट सत्र का आज छठा दिन है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सदन में सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि सरकार जनता को गुमराह करने में नंबर वन है। पूर्व सीएम ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि यूपी करप्शन में नंबर वन है। महिला अपराध में भी नंबर एक है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यूपी में इस समय जितना भ्रष्टाचार है उतना कभी नहीं रहा। उन्होंने कहा कि यूपी के थाने और तहसीलों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। सरकार की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति जीरो हो गई है। 

सरकार न्यूज कंट्रोल करती है, अपराध नहीं- 

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि ये सरकार न्यूज कंट्रोल करती है। अपराध कंट्रोल नहीं कर रही है। इसी का परिणाम है कि लॉ एंड ऑर्डर में... लॉ अलग चल रहा है और ऑर्डर अलग चल रहा है। जहां बीजेपी सरकार के नेता शामिल हैं वहां क्या? अखिलेश ने कहा कि आप कहते हैं कि महिलाओं के साथ दुष्कर्म नहीं होते। बदमाश अगले चौराहे पर मार दिए जाते हैं। BHU में देखिए क्या हुआ? जो पकड़े गए वह सभी बीजेपी आईटी सेल के मेंबर हैं। मुझे याद है कि कानपुर में एक मां-बेटी पर बुलडोजर चलाया गया था। वहां वो जिंदा जला दिया गया। जब बेटा न्याय मांगने गया तो उसके कपड़े उतरवा दिए गए। क्या सरकार का यही न्याय है। 

किसानों को क्यों नहीं दिया जा रहा है मुआवजा?

अखिलेश ने कहा कि सरकार कह रही है कि जाने कितने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना दिए हैं। आजमगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट, कुशीनगर... ये सारे समाजवादियों के बनाए हुए हैं। अखिलेश ने कहा कि यूपी में जो एयरपोर्ट बन रहे हैं उनकी जमीन का भुगतान मार्केट वैल्यू के हिसाब से किसानों को नहीं दिया जा रहा है। सपा शासन में जो प्रोजेक्ट लगे उसमें 4 गुना मुआवजा दिया गया। सरकार किसानों को मुआवजा क्यों नहीं दे रहे हैं। चित्रकूट में कॉरिडोर की जमीन ली जा रही है। वह पुराने रेट पर ली जा रही है। सरकार उनको सही मुआवजा क्यों नहीं दे रही है। 500 हेक्टेयर जमीन आप लेना चाहते हैं, क्या सर्किट रेट बढ़ाकर मुआवजा नहीं देना चाहिए। अयोध्या में एयरपोर्ट बनाने के लिए ली गई जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया। अखिलेश ने कहा कि लोगों ने सरयू में खड़े होकर जनेऊ की कसम खाई थी कि बीजेपी को वोट नहीं देंगे।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें