बड़ी खबरें
देश दुनिया से वाराणसी आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार पर्यटकों की बढ़ती संख्या और उनकी सहूलियत के लिए काशी दर्शन सेवा शुरू करने जा रही है। इसके लिए सरकार इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन करेगी, जो महज पांच सौ रुपये में पांच महत्वपूर्ण स्थानों के दर्शन कराएगी। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर से शुरू होने वाली इस योजना को काशी पास से भी जोड़ा जायेगा, जिससे यात्रियों को टिकट बुक कराने में कोई समस्या न हो।
पीएम ने किया था काशी पास का उद्घाटन-
आपको बता दें कि काशी पास का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के अपने पिछले दौरे में किया था। योगी सरकार मूलभूत सुविधाओं को विकसित करते हुए काशी का कायाकल्प करने में जुटी हुई है। धार्मिक स्थलों और घाटों का पुनरुद्धार किया जा रहा है। इसी के तहत मंडलायुक्त की अध्यक्षता में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की 28वीं बैठक में काशी दर्शन बस सेवा शुरू करने की योजना पर सहमति बनी है। इसका लोकार्पण जल्दी ही किया जाएगा।
कैंट रेलवे स्टेशन से शुरू होगी बस सेवा-
इस सेवा के लिए ऐसी बसों से सफर कराया जाएगा जिससे पर्यटकों को कोई असुविधा न हो। इसके साथ एक कस्टमर केयर नंबर भी जारी किया जाएगा। काशी दर्शन के लिए कैंट रेलवे स्टेशन से बस सेवा शुरू होगी, जो काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव, नमो घाट, दुर्गा मंदिर, संकट मोचन आदि पांच स्थानों के दर्शन कराएगी। बताया जा रहा है कि आगे चलकर और स्थानों को इसमें जोड़ा जा सकता है।
Baten UP Ki Desk
Published : 13 February, 2024, 12:39 pm
Author Info : Baten UP Ki