बड़ी खबरें

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दिया:दोनों डिप्टी CM मौजूद थे; नए मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान आज 9 घंटे पहले संविधान अब संस्कृत और मैथिली में भी:संविधान दिवस पर राष्ट्रपति ने इसे जारी किया; पुरानी संसद में एक मंच पर दिखे मोदी-राहुल 9 घंटे पहले IPL मेगा ऑक्शन में 182 प्लेयर्स बिके, 639.15 करोड़ खर्च:ऋषभ पंत इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 13 साल के वैभव सबसे युवा 9 घंटे पहले संविधान में नहीं था सेक्युलर-सोशलिस्ट शब्द:चुपके से जोड़ा; लखनऊ में सीएम योगी बोले- UP में लगेगा सत्र; बताया जाएगा अनुच्छेद का निचोड़ 9 घंटे पहले लखनऊ में एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहुंचीं राज्यपाल:नेशनल स्कूल प्रतियोगिता में ब्यॉज-गर्ल्स लगाएंगे दौड़; खिलाड़ियों में उत्साह 9 घंटे पहले कोहरे के चलते लखनऊ 27 घंटे लेट पहुंची ट्रेन, 8 फ्लाइट्स भी घंटों लेट, यात्रियों को करना पड़ा घंटों इंतजार 9 घंटे पहले यूपी में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए गुड न्यूज, जल्द आ सकती है वेकेंसी, निकायों से मांगा गया ब्योरा 9 घंटे पहले PAN कार्ड में लगेगा QR कोड, फ्री में होगा अपग्रेड, कैबिनेट का फैसला- स्टूडेंट्स को मिलेगा 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' 9 घंटे पहले राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, 20 दिसंबर को वोटिंग और परिणाम एक साथ 5 घंटे पहले

सोनिया गांधी ने लिखा भावुक पत्र, कहा- 'दिल्ली में मेरा परिवार अधूरा है'

Blog Image

कल राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यूपी के अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के नाम एक भावुक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने यह भी संकेत दिए हैं कि अब उनकी विरासत कौन संभालेगा।

सोनिया ने पत्र में क्या लिखा-

सोनिया गांधी ने पत्र में लिखा है कि मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है। वह रायबरेली आकर आप लोगों में मिलकर पूरा होता है। यह नेह - नाता बहुत पुराना है और अपनी ससुराल से मुझे सौभाग्य की तरह मिला है। रायबरेली के साथ हमारे परिवार के रिश्तों की जड़ें बहुत गहरी हैं। आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में आपने मेरे ससुर श्री फीरोज गांधी जी को यहां से जिताकर दिल्ली भेजा। उनके बाद मेरी सास श्रीमती इंदिरा गांधी जी को आपने अपना बना लिया। तब से अब तक, यह सिलसिला जिंदगी के उतार-चढ़ाव और मुश्किल भरी राह पर प्यार और जोश के साथ आगे बढ़ता गया और इस पर हमारी आस्था मजबूत होती चली गई। उन्होंने आगे लिखा है कि इसी रौशन रास्ते पर आपने मुझे भी चलने की जगह दी। सास और जीवनसाथी को हमेशा के लिये खोकर मैं आपके पास आई और आपने अपना आंचल मेरे लिये फैला दिया। पिछले दो चुनावों में विषम परिस्थितियों में भी आप एक चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे, मैं यह कभी भूल नहीं सकती। यह कहते हुए मुझे गर्व है कि आज मैं जो कुछ भी हूं, आपकी बदौलत हूं और मैंने इस भरोसे को निभाने की हरदम कोशिश की है।

रायबरेली की विरासत को लेकर दिए संकेत-

पत्र के आखिरी में सोनिया ने लिखा है- 'अब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते मैं अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी। इस निर्णय के बाद मुझे आपकी सीधे सेवा का अवसर नहीं मिलेगा, लेकिन यह तय है कि मेरा मन-प्राण हमेशा आपके पास रहेगा। मुझे पता है कि आप भी हर मुश्किल में मुझे और मेरे परिवार को वैसे ही संभाल लेंगे जैसे अब तक संभालते आये हैं। सोनिया की इस चिट्ठी के बाद यह माना जा रहा है कि रायबरेली से गांधी परिवार का ही कोई सदस्य इस लोकसभा सीट से उम्मीदवार होगा। आपको बता दें सोनिया गांधी ने बुधवार को राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन किया था।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें