बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे एक घंटा पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव एक घंटा पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक एक घंटा पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर एक घंटा पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा एक घंटा पहले

प्रयागराज उत्तर प्रदेश का पहला सौर ऊर्जा संचालित एयर पोर्ट, 5 करोड़ तक की होगी बचत

Blog Image

कुम्भ नगरी में प्रयागराज में सौर ऊर्जा से संचालित होने हवाई अड्डा के प्लांट लगाने का काम शुरू किया जा चुका है । इस प्लांट के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। अनुमान है कि इसके लगने से हर साल कम से कम 2 से 5 करोड़ रुपये की बिजली लागत की बचत होगी। 


दरअसल प्रयागराज एयरपोर्ट की हर महीने के बिजली की लागत औसत 16 लाख रूपये होती है और यही लागत साल भर में लगभग दो करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है। अब यहां सोलर प्लांट लगने से एयरपोर्ट अपनी जरूरत वाली बिजली की व्यवस्था कर लेगा। पिछले दिनों ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यहां सोलर प्लांट लगाने की मंजूरी दी है।


इस पहल के बाद प्रयागराज हवाईअड्डा उत्तर प्रदेश का पहला सौर ऊर्जा संचालित हवाईअड्डा बनने जा रहा है। एयरपोर्ट निदेशक आरआर पांडे के मुताबिक इस सोलर प्लांट के सोलर पैनल शेड एयरपोर्ट टर्मिनल की बिल्डिंग और पार्किंग एरिया के ऊपर लगाए जाएंगे। 2 मेगावाट के इस सोलर पावर प्लांट को लगाने में करीब 10 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जिसके लिए 7 एकड़ जमीन पर 7000 सोलर पैनल लगाए जाएंगे।  आवश्यकता पड़ने पर हवाई अड्डे के पास सड़क के दूसरी ओर भी 25 एकड़ से अधिक भूमि का उपयोग भी सौर संयंत्र के विस्तार के लिए किया जाएगा।


इस प्लांट से बनी बिजली हवाई अड्डे के उपयोग के बाद बचती है तो उसे  ग्रिड प्रणाली के माध्यम से संग्रहीत करके बेचा जाएगा। जिसके चलते एयरपोर्ट प्रशासन का राजस्व भी बचेगा।

अन्य ख़बरें