बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 10 मिनट पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 9 मिनट पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 9 मिनट पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 7 मिनट पहले

वरिष्ठ IAS अधिकारी नवनीत सहगल बने प्रसार भारती के चेयरमैन

Blog Image

यूपी में कई सरकारों में ऊंचे ओहदे पर रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल को भारत सरकार ने प्रसार भारती का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसके लिए बाकायदा आदेश का पत्र जारी किया है। आज यानि शनिवार (16 मार्च) को नवनीत सहगल पदभार ग्रहण करेंगे।

पिछले साल ही हुए थे रिटायर-

उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल पिछले साल जुलाई 2023 में 35 वर्षों की लंबी सेवा के बाद यूपी से रिटायर हुए थे। 1988 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल, मायावती, अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ काम कर चुके हैं, नवनीत सहगल के बारे में एक बात और कही जाती थी कि सरकार किसी की हो दबदबा सहगल का ही रहता है। 

कौन हैं नवनीत सहगल-

वर्ष 1963 में पंजाब के फरीदकोट में पैदा हुए नवनीत सहगल की शुरुआती पढ़ाई लिखाई हरियाणा में हुई क्योंकि इनके पिता यहीं नौकरी करते थे। नवनीत सहगल ने अंबाला से दसवीं कक्षा पास करने के बाद भिवानी में रहकर इंटरमीडियट परीक्षा उत्तीर्ण की। वर्ष 1982 में 19 साल की उम्र में सहगल ने बीकॉम पास किया। ये सिविल सर्विस में जाना चाहते थे लेकिन उम्र नहीं हुई थी। इसके बाद सहगल ने चार्टेड एकाउंटेंटशिप (सीए) कोर्स में दाखिला लिया। 1986 में उन्होंने सीए कोर्स पूरा किया। इसके अगले साल इन्होंने कंपनी सेकेटरीशिप का कोर्स भी पूरा किया। सीए करने केद  बावर्ष 1986 में सहगल ने प्रैक्टिस और साथ में सिविल सर्विसेज की तैयारी भी शुरू कर दी। बड़ी कंपनियों के कंसल्टेंट के तौर पर सहगल ने देश में कई नई फैक्ट्रियों की शुरुआत कराई।

पहले ही प्रयास में हुए UPSC में सफल-

नवनीत सहगल अपने पहले ही प्रयास में 1988 में सिविल सेवा चयनित हो गए थे। इन्हें यूपी कैडर मिला था। प्रोबेशन पीरियड में इनकी तैनाती सहारनपुर में हुई थी। वर्ष 1990 में इनकी पहली पोस्टिंग एटा में हुई। उसके बाद एक साल ये देहरादून में एसडीएम के पद पर तैनात रहे। इसी दौरान कुंभ मेला का आयोजन होने पर सहगल हरिद्वार डेवलेपमेंट अथारिटी में उपाध्यक्ष के पद पर तैनात हुए। वर्ष 1993-96 तक इन्होंने कानपुर में यूपी फाइनेंशियल कार्पोरेशन में महाप्रबंधक की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद में दो साल जौनपुर के जिलाधिकारी रहे। भाजपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने इन्हें फैजाबाद का जिलाधिकारी बनाया था। इस दौरान सहगल अयोध्या में रामजन्म भूमि से जुड़े संतों के काफी करीब आ गए थे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें