बड़ी खबरें
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर तो याद ही होंगी आपको वही जो अपने प्यार की खातिर सचिन से मिलने पाकिस्तान से भारत आईं थीं। अब उनका एक नया वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें सीमा हैदर अपने चेहरे सी चोटों को दिखा रही हैं। इस वीडियो को खूब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि सचिन ने सीमा हैदर के साथ मार-पीट की है। वायरल वीडियो में मारपीट के बाद सीमा हैदर जख्म के निशान दिखाती हुई नज़र आ रही हैं। सचिन मीणा और सीमा के बीच मारपीट के बाद का वीडियो बता कर इसे वायरल किया जा रहा है आइए जानते हैं आखिर इस वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई?
वायरल video की जानिए सच्चाई-
सोशल मीडिया पर जारी वायरल वीडियो के बारे में सीमा हैदर और सचिन के वकील एपी सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तानी यूट्यूबर सीमा पर फेक वीडियो बना कर वायरल कर रहे हैं। एपी सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान में AI के जरिये सीमा का वीडियो बना कर वायरल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीमा हैदर और सचिन आराम से रह रहे हैं उनके बीच कोई न तो लड़ाई हुई है और न ही मार-पीट हुई है। यह सब पाकिस्तान के कुछ यूट्यूबर की मनगढ़ंत बाते हैं जो दोनों को बदनाम करने के लिए फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है।
वायरल वीडियो पर क्या बोला प्रशासन?
वहीं मामले की तूल पकड़ता देख गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि स्थानीय पुलिस की ओर से सीमा हैदर से इस वायरल वीडियो के बारे में बात की गई है तो यह पता चला है कि वायरल वीडियो फेक है। सीमा हैदर की तरफ से यह बताया गया कि उनके साथ किसी के भी तरफ से कोई मारपीट नहीं की गई।
Baten UP Ki Desk
Published : 8 April, 2024, 7:14 pm
Author Info : Baten UP Ki