बड़ी खबरें

दिल्ली लाया जा रहा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर, अमेरिका से आ रही स्पेशल फ्लाइट आज होगी लैंड, 16 साल बाद भारत की गिरफ्त में 3 घंटे पहले देश के 20 राज्यों में आज आंधी-बारिश:बिजली गिरने से UP में 4 और बिहार में 22 की मौत 3 घंटे पहले बंगाल में नए वक्फ कानून पर हिंसा, देशभर में पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई 3 घंटे पहले लखनऊ में मूसलाधार बारिश से उफनाए नाले, आंधी से पोल और पेड़ उखड़े, कई फीडर से बिजली की सप्लाई बंद 3 घंटे पहले यूपी में 5 रूटों पर चलेंगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मैसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच समझौता हुआ, आरामदायक होगा सफर 3 घंटे पहले

लखनऊ में कीजिए आम की 725 से ज्यादा किस्मों का दीदार, आम महोत्सव के लिए चलेंगी 54 बसें

Blog Image

अगर आप फलों के राजा आम के शौकीन हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। आपके अपने लखनऊ में आयोजित होने जा रहा है आम महोत्सव जिसमें आम की 725 से भी ज्यादा किस्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस तीन दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन अवध शिल्प ग्राम में 14 से 16 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली एवं हरियाणा आदि के राज्यों के किसान और कारोबारी शामिल होंगे। 

CM योगी करेंगे आम महोत्सव का शुभारंभ-

उद्यान विभाग के निदेशक डा. आरके तोमर के मुताबिक प्रदेश में आम के विविधता पूर्ण उत्पादन एवं विभिन्न प्रजातियों से लोगों को अवगत कराने के लिए तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आम महोत्सव का शुभारंभ 14 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ  करेंगे और इसके साथ ही इसका समापन उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह करेंगे। इस महोत्सव में आम की लगभग 725 से अधिक प्रजातियों का अलग-अलग संस्थानों, विभागों एवं निजी उत्पादकों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। आम महोत्सव में उत्तर प्रदेश के अलावा विभिन्न राज्यों के उद्यान विभाग के प्रतिनिधि, प्रगतिशील बागवान, हितधारकों, निर्यातक भाग लेंगे। 

आम महोत्सव के लिए चलेंगी 54 बसें-

लखनऊ के शहीद पथ स्थित अवध शिल्पग्राम में होने वाले तीन दिवसीय आम महोत्सव के लिए आम जनता को सिटी बस की सुविधा मिलेगी। सिटी ट्रांसपोर्ट रूटों पर 54 सिटी बसें चलाई जाएंगी। लोगों को यह सुविधा 14 से 16 जुलाई तक सुबह 8:00 से रात 8:00 बजे तक मिलेगी। कमता से अवध शिल्पग्राम 40 बसें, अवध बस स्टेशन से स्कूटर इंडिया स्कूटर इंडिया से अवध स्टेशन वाया आम महोत्सव स्थलों का 40 बसें, जो हर 3 मिनट में मिलेंगी। चारबाग बस अड्डे से अवध शिल्पग्राम वाया अमौसी के बीच 5 बसें हर आधे घंटे पर मिलेंगी। मलिहाबाद से शिल्पग्राम वाया दुबग्गा के बीच 5:00 बजे हर आधे घंटे पर उपलब्ध रहेंगी। बीकेटी से अवध शिल्पग्राम वाया हजरतगंज के बीच 2 बसें हर 1 घंटे के अंतराल पर मिलेंगी मोहनलालगंज से अवध शिल्पग्राम वाया पीजीआई के बीच हर आधे घंटे के बाद मिलेंगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें