बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 20 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 20 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 20 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 20 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 20 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 20 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 20 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 20 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 20 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 19 घंटे पहले

सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन, कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही परीक्षा, पहले दिन पकड़े गए 122 मुन्नाभाई

Blog Image

उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है। पहले दिन की तरह ही प्रदेश के सभी 75 जिलों में दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है। पहली पाली में 10 बजे परीक्षा शुरू हो गई है। जिसके लिए सुबह साढ़े आठ बजे से ही लखनऊ सहित प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रारंभ हो गया था। अभ्यर्थियों को चेकिंग और बायोमिट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही प्रवेश दिया गया। इस दौरान सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। 

कड़े पहरे में हो रही परीक्षा-

यूपी पुलिस सिपाही के 60,244 पदों के लिए  हो रही भर्ती परीक्षा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर छात्राओं के जूड़े तक चेक किए गए और चूड़ियां तक उतरवाई गईं। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस के साथ आरएएफ और पीएसी को भी लगाया गया है। क्राइम ब्रांच, साइबर सेल और सर्विलांस सेल की टीमें भी सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए हैं। अभ्यर्थियों की बायो मीट्रिक और फेस रीडर जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। 

पहले दिन पकड़े गए 122 मुन्नाभाई-

यूपी के डीजीपी  प्रशांत कुमार ने खुद लखनऊ के परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया है कि राज्यभर से 122 लोगों को परीक्षा में धांधली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि परीक्षा को लेकर पहले से मुस्तैद सुरक्षा एजेंसियों ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी 26 नकल माफिया को गिरफ्तार किया था। इस प्रकार देखा जाए तो अब तक 148 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। परीक्षा के पहले दिन प्रदेशभर में 90 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल शामिल होने की बात सामने आ रही है। स्वतंत्र और निष्पक्ष भर्ती परीक्षा सुनिश्चित कराने के लिए सभी 75 जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राउंड पर हैं। 

भीड़ बढ़ने पर चलाई गई स्पेशल ट्रेनें-

प्रदेश भर में परीक्षा के लिए 2377 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर्स पर 48 लाख 17 हजार 441 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं। इन परीक्षार्थियों के सड़क पर उतरने के बाद स्थितियां बदल गई। इस परीक्षा को लेकर परीक्षा रेलवे की ओर से पहले कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई थी। लेकिन भीड़ बढ़ी तो अधिकारयों ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। चारबाग, लखनऊ जंक्शन, ऐशबाग स्टेशन और आलमबाग, कैसरबाग, चारबाग एवं अवध बस अड्डे पर शाम को पैर रखने तक की जगह नहीं बची। पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लेने आए परीक्षार्थियों को जब कोई ठिकाना नहीं मिला तो ठंडी में भी चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर खुले बगीचे में आशियाना बना लिया। वहीं चादर बिछाकर रात काटी। 

 

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें