बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 2 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 2 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 2 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 2 घंटे पहले

बीजेपी और सरकार के कामकाज को परखेगा संघ, समन्वय बैठक आज,  22 से 24 सितंबर तक लखनऊ प्रवास पर रहेंगे भागवत

Blog Image

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जहां पार्टियां जुट गई हैं वहीं संघ भी चुनाव को लेकर सचेत है। इसी के चलते लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रदेश की योगी सरकार और भाजपा के कामकाज की जमीनी हकीकत जानने के लिए बैठकें कर रहा है। संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और सह सर कार्यवाह अरुण कुमार की मौजूदगी में आज संघ और बीजेपी के वैचारिक संगठनों की समन्वय बैठक लखनऊ में होगी। इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। राजधानी लखनऊ में देवा रोड पर स्थित एक होटल में  यह बैठक होगी। दोपहर 12 बजे से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल की मौजूदगी में सरकार के विभिन्न विभागों के मंत्रियों के साथ बैठक होगी। बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विहिप, सहकार भारती, सेवा भारती, शैक्षिक महासंघ, किसान संघ सहित, संघ के अन्य संगठनों के प्रतिनिधि संघ पदाधिकारियों व सरकार के मंत्रियों की उपस्थिति में विभागीय कार्यों की जमीनी हकीकत बताएंगे और चुनाव से पहले कील-कांटे को दुरूस्त करने का सुझाव भी देंगे। 

समन्वय बैठक में शामिल होंगे CM योगी-

समन्वय बैठक के पहले चरण में सरकार के मंत्रियों के साथ संघ की बैठक होगी। इसके बाद शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार के तीनों प्रमुख लोगों को पहली बैठक में सामने आए फीडबैक से अवगत कराकर लोकसभा चुनाव का रोडमैप तैयार करने पर मंथन किया जाएगा। इस बैठक में संघ के पश्चिम और पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक वैचारिक संगठनों के पदाधिकारी संघ के शीर्ष पदाधिकारियों की मौजूदगी में कुछ विभागों के कामकाज की पोल भी खोल सकते हैं। संघ का भी जनता से सीधे तौर पर जुड़े विभागों के कामकाज में सुधार पर जोर है ताकि लोकसभा चुनाव में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। समन्वय बैठक में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे राममंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी पर भी चर्चा होगी।

लखनऊ प्रवास पर रहेंगे भागवत-

आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत 22 से 24 सितंबर तक लखनऊ प्रवास पर आ रहे हैं। संघ प्रमुख के प्रवास से पहले होने वाली समन्वय बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले RSS प्रमुख मोहन भागवत 1-5 जुलाई तक यूपी दौरे पर थे। जहां वो कई बैठकों में शामिल हुए थे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भागवत के दौरे को बहुत खास माना जा रहा है।

 

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें