बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 9 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 8 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 2 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 2 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 2 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 2 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 2 घंटे पहले

RSS प्रमुख मोहन भागवत का यूपी दौरा, सामाजिक, राजनीतिक हालात पर होगी चर्चा

Blog Image

RSS प्रमुख मोहन भागवत यूपी दौरे पर आने वाले हैं उनका ये दौरा 1-5 जुलाई तक होगा। मोहन भागवत 5 दिनों तक यूपी प्रवास पर रहेंगे इस दौरान वो जहां संघ की कई बैठकों में शामिल होंगे, वहीं उनके रामलला की नगरी अयोध्या भी जाने का कार्यक्रम है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भागवत का यूपी दौरा काफी अहम माना जा रहा है। जहां लोकसभा के चुनावों को देखते हुए सियासी दलों ने अपनी-अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है वहीं इसी बीच भागवत के यूपी दौरे के सियासी मायने भी निकाले जाने लगे हैं।

पूर्वी यूपी पर संघ प्रमुख की नजर-

उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान संघ प्रमुख पूर्वी यूपी की संघ की कार्यकारिणी बैठक में शामिल होंगे। इस दौरान वह पूर्वी यूपी के स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन भी करेंगे। माना जा रहा है कि पूर्वी यूपी को लेकर कुछ बड़ी योजना भी बन सकती है। इसके साथ ही यूपी में 5 दिन रहकर संघ प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक हालात को समझेंगे। 2024 के चुनावों के नजदीक होने के चलते ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान  RSS चीफ से भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता भी मुलाकात कर सकते हैं। गौरतलब है कि संघ के पूर्वी यूपी यानी अवध, काशी, कानपुर बुंदेलखंड, गोरखपुर की बैठक लखनऊ में शुरू हो गई है। इस बैठक में संघ के पूर्वी यूपी के पदाधिकारी शामिल हुए हैं। 

हर न्याय पंचायत तक पहुंचने की होगी समीक्षा-

संघ ने अपने शताब्दी वर्ष में हर न्याय पंचायत स्तर तक संघ की शाखा के विस्तार का लक्ष्य रखा था। इसके साथ ही आदेश दिया गया था कि जहां शाखा का विस्तार न हो सके वहां तक भी विस्तारक पहुंचे। बैठक में इस बारे में भी समीक्षा की जाएगी। संघ शिक्षा वर्ग के प्रथम वर्ष को पूर्ण कर चुके विस्तारकों को खास तौर पर दलित बस्तियों में और उन न्याय पंचायतों की जिम्मेदारी दी जाएगी जहां संघ को सक्रियता की जरूरत है। पूर्वी यूपी के प्रचारकों की बैठक में जहां शाखा विस्तार पर चर्चा हुई तो वहीं संघ के आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई है। इस बैठक में संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी शामिल हो रहे हैं। होसबोले भी चार दिन तक यूपी में प्रवास करेंगे।
यूं तो संघ प्रमुख के दौरे पूर्व निर्धारित होते हैं लेकिन 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए संघ प्रमुख के यूपी दौरे के सियासी समीकरण भी तलाशे जाने लगे हैं। 

 

अन्य ख़बरें