बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

ग्राम्य विकास विभाग में 35 हजार से अधिक कार्मियों की भर्ती जल्द

Blog Image

उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार ने ग्राम विभाग में 35 हजार से अधिक पदों को भरने के निर्देश दिए हैं।  प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ग्राम्य विकास विभाग एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में लगभग 3500 से अधिक नियमित पदों को भरा जाए। इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा तथा एसआरएलएम एवं एसआईआरडी में लगभग 32000 से अधिक संविदा/आउटसोर्सिंग के रिक्त पदों को भरने के लिए भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। हाल ही में विभागीय समीक्षा बैठक में भी इन पदों को भरने के लिए भर्ती प्रकिया शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये थे।

सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध-

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि समाज के सभी लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए राज्याधीन सेवाओं में-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण के संबंध में जारी किये गये शासनादेशों एवं आउट-सोर्सिंग/संविदा पर की जाने वाली नियुक्तियों के विषय में कार्मिक अनुभाग-2 के शासनादेश में दी गयी व्यवस्था के मुताबिक ही कार्यवाही की जानी चाहिए। इस संबंध में निमयानुसार कार्यवाही कर सभी को अवगत कराया जाना चाहिए।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें