बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 2 दिन पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 2 दिन पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 2 दिन पहले

आरबीआई ने ईशा अंबानी समेत दो अन्य लोगों की नियुक्ति को दी मंजूरी

Blog Image

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के डायरेक्टर्स के रूप में ईशा अंबानी, हितेश कुमार सेठिया और अंशुमन ठाकुर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। साथ ही छह महीने तक वैलिड रहने वाला एक लेटर भी लिखा जिसमें आरबीआई ने लिखा- यदि कम्पनी प्रस्तावों पर खरा उतरने में विफल रहती है तो कम्पनी को कारणों के साथ फिर से आवेदन करना होगा।

छह महीने के लिए वैलिड रहेगा लेटर-

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, केन्द्रीय बैंक आरबीआई की ओर से कंपनी को एक लेटर में लिखा गया था जिसमें आरबीआई ने 15 नवंबर को इन तीनों की नियुक्तियों को मंजूरी दी और कहा कि 'यह अप्रूवल इस लेटर की तारीख से केवल छह महीने के लिए वैलिड है। यदि कंपनी इस समय सीमा के भीतर प्रस्ताव को प्रभावी करने में विफल रहती है, तो उसे पहले अवसर के बदलाव को प्रभावित करने में विफल रहने के कारणों के साथ फिर से आवेदन करना होगा।

वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने बीएसई और एनएसई को बताया है कि आरबीआई की ओर से कंपनी को जारी चिट्ठी में कहा गया है कि यह मंजूरी पत्र की तारीख से केवल छह महीने के लिए वैध है। यदि कंपनी इस समय सीमा के भीतर प्रस्ताव को लागू करने में विफल रहती है, तो उसे परिवर्तन को लागू करने में विफल रहने के कारणों के साथ फिर से आवेदन करना होगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें