बड़ी खबरें
लखनऊ के पीजीआइ के चिकित्सकों और उनके परिवारीजन के लिए आज का दिन बेहद अहम है। आम तौर पर चिकित्सा जगत में लीन रहने वाले डॉक्टर पहली बार अभिनय की दुनिया में उतरेंगे। इस पल का साक्षी बनेगा संस्थान का श्रुति प्रेक्षागृह, जहां वे रामलीला का मंचन करेंगे। खास बात यह भी है कि चिकित्सकों के साथ ही उनके बच्चे भी इस रामलीला के किरदार निभाएंगे।
शाम 5:30 बजे से शुरु होगा रामलीला का मंचन-
आपको बता दे कि रामलीला का मंचन शाम 5:30 बजे से शुरु होगा। पीएस-3 संस्था व फैकल्टी क्लब पीजीआइ द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। अभिनेता संदीप यादव ने राम के किरदार में अभिनय करने की जिम्मेदारी संभाली है। उन्होंने बताया कि इस रामलीला में कलाकार के रुप में संस्थान के ही लगभग 40 डाक्टर व छोटे बच्चे शामिल होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रस्तुति का निर्देशन संदीप यादव और प्रीति चौहान करेंगे। इसके अलावा, अन्य चिकित्सकों ने भी विभिन्न किरदारों के लिए अपनी सहमति दे दी है।
जिसमें इस दौरान डा. अतुल दशरथ, डा. तापस-राम, डा. दिव्या- कैकेई बनेंगी तो डा. अंजू-मंदोदरी, डा. अनूप- रावण, डा. अमित रस्तोगी- हनुमान की भूमिका निभाएंगे। डा. आदित्य-जनक, डा. शिल्पी - सीता, डा. शालिनी - कौशल्या के किरदार में नजर आएंगी। कार्यक्रम का संयोजन व आयोजन मुख्य रूप से डा. चेतना व डा. ब्रजेश कर रहे हैं।
कला और संस्कृति में डुबे नजर आएंगे डॉक्टर-
रामलीला का मंचन एक अनूठी पहल है। लखनऊ के पीजीआइ में रामलीला का मंचन एक सामाजिक कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा रहा है। यह दिखाता है कि चिकित्सक भी अन्य लोगों की तरह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 24 October, 2023, 4:01 pm
Author Info : Baten UP Ki