बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी एक दिन पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा एक दिन पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट एक दिन पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश एक दिन पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र एक दिन पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती एक दिन पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक दिन पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक दिन पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया एक दिन पहले

अठावले ने बसपा सुप्रीमो को दिया बड़ा ऑफर, अब सीएम योगी से करेंगे मुलाकात

Blog Image

बिहार में 28 जनवरी को हुए दलबदल के बाद अगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अब लखनऊ में भी पार्टियां बड़े बदलावों की तैयारी कर रही हैं। आपको बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने आज लखनऊ पहुंचकर VIP गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बड़े ऐलान करते हुए बसपा सुप्रीमो यानि कि मायावती को अपने पाले में शामिल होने का ऑफर दिया। उन्होंने कहा कि अगर वो हमारे साथ आती हैं तो उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने "4 मार्च को रमाबाई आम्बेडकर मैदान में विशाल जनसभा करने का भी ऐलान किया, और कहा कि इसमें 40 से 50 हजार लोग शामिल होंगे।"

बसपा और भाजपा नेताओं से RPI में आने की अपील की-

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आज VIP गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए RPI में बसपा के नेताओं से आने की अपील की। उन्होंने कहा कि "बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया और बसपा सुप्रीमो का एक साथ होना बहुत जरूरी है। बसपा की जगह RPI ले रही है"। उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी केवल दलितों को ही नहीं सभी को साथ लाने का प्रयास कर रही है और इसमें हमें सफलता भी मिल रही है। मैं न सिर्फ बसपा सुप्रीमो मायावती बल्कि भाजपा के तमाम नेताओं से भी कहूंगा कि वह भी हमारी पार्टी में आएं। जिससे कि हम बाबा साहब की विचारधाराओं को लोगों तक पहुंचा सके।"

इंडिया गठबंधन अब टूट रहा है-
उन्होंने कहा, "देश भर में दलित पॉपुलेशन बहुत अधिक है। कांग्रेस और अपोजिशन के लोग कहते हैं कि मोदी सरकार संविधान बदलेगी लेकिन ऐसा नहीं है। बसपा की जगह आरपीआई अब ले रही है। उन्होंने कहा, "इंडिया गठबंधन मोदी जी को हराने आया है। नीतीश जी को जाने-आने की आदत है। नीतीश कुमार के आने से इंडिया को बड़ा झटका पहुंचा है। बंगाल में ममता दीदी, और पंजाब में भगवंत मान भी अकेले लड़ रहे है। ममता दीदी को हमारा निमंत्रण है। वो भी नीतीश की तरह हमारे साथ आएं"। 

आज ही सीएम योगी से करेंगे मुलाकात-

उन्होंने दावा किया कि यदि यूपी में भाजपा आरपीआई को साथ ले तो बड़ी संख्या में बसपा से नाराज नेता साथ आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह आज सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में बसपा का विकल्प आरपीआई बनेगी। इसके साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि महाराष्ट्र में पार्टी ने दो सीटें मांगी है। शिरडी लोकसभा सीट भी मांगी है। उन्होंने कहा, "मायावती इंडिया में नहीं हैं। हम चाहते है कि बहुत सारे मुस्लिम लोग जो बीजेपी में नहीं जाना चाहे वो RPI में आ सकते हैं। इससे RPI मजबूत होगी और बीजेपी को फायदा मिलेगा"।

दरअसल, लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं। जिसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो ने अभी हाल ही में बिना किसी गठबंधन में शामिल हुए अकेले दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। ऐसे में आज अठावले के इस ऑफर के बाद फिर से मायावती चुनाव को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं। अब देखना यह होगा कि बसपा सुप्रीमो RPI राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का ऑफर स्वीकार करती हैं या फिर अपने फैसले पर कायम रहती हैं। 

-अनीता   

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें