बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं एक दिन पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध एक दिन पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत एक दिन पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद एक दिन पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता एक दिन पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया एक दिन पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया एक दिन पहले

लखनऊ से तीसरी बार प्रत्याशी बने राजनाथ सिंह ने दाखिल किया नामांकन, क्या 3 दशक के कब्जे पर सेंध लगा पाएगा विपक्ष?

Blog Image

लखनऊ लोकसभा सीट से तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी बने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है।  इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे। इससे पहले बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ रोड शो किया और इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल क‍िया। इससे पहले उन्होंने  2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में यहां से जीत हासिल की थी। बीजेपी का गढ़ कही जाने वाली लखनऊ लोकसभा सीट पर  पार्टी  की जड़ें बहुत मजबूत हैं ।

ढोल नगाड़े के साथ निकला जुलूस-

नामांकन के लिए निकलने से पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की। लखनऊ में सोमवार सुबह से ही पार्टी कार्यालय के बाहर समर्थकों का हुजूम देखने को मिला। ढोल नगाड़े के साथ लोग जुलूस में शामिल होने के लिए उत्साहित नजर आए। आपको बता दें कि लखनऊ में 5वें चरण में 20 मई को मतदान होगा।

लखनऊ भाजपा का गढ़-

नवाबों का शहर लखनऊ BJP का मजबूत गढ़ है इसीलिए यहां सेंधमारी करना विपक्ष के लिए बहुत कठिन काम है। लखनऊ न सिर्फ प्रदेश की राजनीति का केंद्र रहा है बल्कि एक समय देश की सबसे हाई प्रोफाइल संसदीय सीट मानी जाती थी क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का यह संसदीय क्षेत्र रहा है और उन्होंने यहां से लगातार 5 बार जीत हासिल की थी। अटल बिहारी वाजपेयी के अलावा देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की बहन विजय लक्ष्मी पंडित को लखनऊ संसदीय सीट से पहली सांसद होने का गौरव हासिल है।

लखनऊ सीट पर अटल युग

अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि के रूप में दुनियाभर में पहचान रखने वाली लखनऊ संसदीय सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यह सीट हमेशा से चर्चित सीटों में रही है। साल 1991 से लखनऊ सीट पर अटल युग की शुरुआत हुई जब वह पहली बार यहां से सांसद चुने गए। फिर वह 2004 के चुनाव तक लगातार 5 बार चुनाव जीतते रहे। बाद में उनके राजनीतिक जीवन से संन्यास लेने के बाद 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने लालजी टंडन को यहां से मैदान में उतारा और वह भी चुनाव जीतने में कामयाब रहे।

राजनाथ सिंह 2014 से लखनऊ सीट पर काबिज-

पिछले 3 दशक से लखनऊ सीट पर बीजेपी की दबदबा कायम है। 2014 के संसदीय चुनाव में लखनऊ सीट पर बीजेपी ने राजनाथ सिंह को मैदान को उतारा और उन्होंने 2,72,749 मतों के अंतर से कांग्रेस की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी को हराया था। उस चुनाव में राजनाथ सिंह को 561,106 वोट मिले थे। 2019 में बीजेपी के टिकट पर फिर से राजनाथ सिंह उतरे और उन्होंने 633,026 वोट हासिल किए। उन्हें कुल पड़े वोटों को 57 फीसदी वोट मिले। दोनों ही चुनाव में उन्हें 50 फीसदी से अधिक वोट मिले। इस बार फिर राजनाथ सिंह लखनऊ लोकसभा सीट से मैदान में हैं।  

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें