बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

मथुरा में राजस्थान के सीएम भजनलाल की कार का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे सीएम और उनकी पत्नी

Blog Image

राजस्थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा की कार का मंगलवार देर रात एक्सीडेंट हो गया। हादसे में के दौरान सीएम की पत्नी सहित कई अधिकारी कार में मौजूद थे।  घटना से पूरे इलाके और अधिकारियों में हड़कप मच गया। इसके बाद आनन- फानन में सीएम शर्मा को और उनकी पत्नी को गाड़ी से बाहर निकाला गया। हांलाकि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। इसके बाद वह दूसरी गाड़ी गोवर्धन जी के दर्शन करने गए और रात्रि को सकुशल जयपुर लौटे।

हादसे के दौरान सीएम की पत्नी भी थी मौजूद- 

आपको बता दे कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपनी पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने गृह जिले भरतपुर गए थे। जहां उनके माता- पिता ने उनको तिलक लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद देर शाम को गिरिराज जी दर्शन के लिए वे गोवर्धन जी (मथुरा, यूपी) के लिए रवाना हुए। उन्होंने पूछरी का लोटा मंदिर में दर्शन किए और वहां से लौटने के बाद वह गोवर्धन जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। उनकी गाड़ी पुलिस अफसरों के काफिले के बीच चल रही थी। 

नाली में गिरी सीएम गाड़ी-

इसी दौरान पूछरी का लोठा में सड़क पर घुमाव के दौरान सीएम की गाड़ी का पहिया सड़क से नीचे उतर गया और उनकी गाड़ी सड़क से नीचे उतर कर नाले में गिर गई। जिससे बाद गाड़ी वहीं फस गई गाड़ी ना आगे बढ़ रही और ना ही पीछे। हालांकि पूरे हादसे में सीएम को कोई चोट नहीं आई लेकिन अचानक हुए इस हादसे के बाद अफसरों के हाथ पैर फूल गए। आनन- फानन में जैसे तैसे अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को गाड़ी से निकाला और  तुरंत दूसरी गाड़ी मंगवाई गई। इसके बाद उन्हें गोवर्धन जी के लिए रवाना किया।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें