बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब- हरियाणा और हिमाचल में बारिश में हो रही आफत की बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बन गए हैं। इस भयंकर बारिश के चलते 5 दिनों में अलग-अलग राज्यों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
बारिश के चलते अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में लगातार बारिश के बाद गंगा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है। कानपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद कटरी इलाके को खाली कराया गया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों और बाढ़ राहत कैंप में भेजा गया है। बारिश से बचाव और राहत के लिए कानपुर में 35 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं। वहीं यूपी के 31 जिलों में आज भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 16 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
यमुना का भी बढ़ रहा है जलस्तर-
यमुना के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते 40 बाढ़ चौकी को अलर्ट किया गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक हथिनी कुंड से ढ़ाई क्यूसेक सेज्यादा पानी छोड़े जाने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। बुधवार की बात की जाए तो मथुरा में यमुना अभी करीब 163.97 मीटर पर बह रही है। जोकि खतरे के निशान से 2.3 मीटर नीचे है। लेकिन जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है।
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी-
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है जिनके मुताबिक आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संककबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में औसत से ज्यादा हो रही बारिश-
आफत की इस बारिश के बारे में मौसम विभाग का कहना है कि इस बार लगभग रोजाना ही औसत से ज्यादा बारिश हो रही है। बुधवार की बात करें तो यूपी में सामान्य से 2.1 मिमी. ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि कुल 13.20 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं लखनऊ कानपुर सहित कई शहरों में देर रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है।
Baten UP Ki Desk
Published : 13 July, 2023, 11:08 am
Author Info : Baten UP Ki