बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

अलीगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव पास, अब इस नाम से जानी जाएगी तालानगरी!

Blog Image

ताला उद्योग के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश का शहर अलीगढ़ नए नाम हरिगढ़ से जाना जाएगा। अलीगढ़ जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम से पास हो गया है। अब इस फैसले पर प्रशासन की मुहर का इंतजार है। जिसके बाद अलीगढ़ हरिगढ़ के नाम से जाना जाएगा। अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल ने आज यानी मंगलवार को कहा कि कल एक बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पेश किया गया था जिस पर सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से इसके नाम का समर्थन किया है। उन्होंने आगे कहा कि अब यह प्रस्ताव प्रशासन को भेजा जाएगा। मुझे उम्मीद है कि प्रशासन इस पर संज्ञान लेगा और अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने की हमारी मांग को पूरा करेगा। यह मांग लंबे समय से उठाई जा रही है। कि तालानगरी का नाम बदलने का ये प्रस्ताव बीजेपी पार्षद संजय पंडित के सुझाव पर पास किया गया है।

अलीगढ़ के नये नाम का प्रस्ताव पास-

आपको बता दें कि अलीगढ़ नगर निगम की बैठक में काफी हंगाम भी हुआ है। हंगामे के बीच बीजेपी पार्षद ने जिले का नाय नाम हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव दिया गया था। ये पहला मौका नहीं है जब अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की मांग की गई थी।  इससे पहले भी बीजेपी नेता इस तरह की मांग करते आए हैं।

तालों के लिए मशहूर है अलीगढ़-

गौरतलब है कि अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का एक अहम व्यापारिक केंद्र है  और अपने ताला उद्योग के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। अलीगढ़ के ताले दुनिया भर में निर्यात किए जाते हैं। इसके अलावा अलीगढ़ अपने पीतल के हार्डवेयर और मूर्तिकला के लिए प्रसिद्ध है। इसके साथ ही अलीगढ़ देश का एक प्रमुख शैक्षिक केंद्र भी है। यहां 100 से अधिक स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान हैं स्थित हैं। जिनमें अलीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, अलीगढ मुस्लिम विश्व विद्यालय काफी प्रसिद्ध हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें