बड़ी खबरें
भीषण गर्मी और उमस के बीच एक बुरी खबर सामने आई है। प्रदेश की चार उत्पादन इकाइयां ठप हो गई हैं। इसकी वजह से 1925 मेगावाट बिजली उत्पादन कम हो गया है। ऐसे में पावर कॉर्पोरेशन नें ग्रामीण इलाकों में ढाई घंटे से ज्यादा की कटौती शुरू कर दी है। लोकल फाल्ट पहले की तरह ही है नतीजा उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं और किसानों में सिंचाई के लिए हाहाकार मचा है। प्रदेश में इस समय पीक मांग 28000 मेगावाट और उपलब्धता 26317 मेगावाट है।
कौन-कौन सी इकाई में ठप हुआ उत्पादन-
मेजा की उत्पादन इकाई नंबर 2 में 15 अगस्त के बाद से 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन बंद है। अनपरा बीटीएस की यूनिट नंबर 4 में 17 अगस्त से 500 मेगावाट उत्पादन ठप है। ललितपुर की 660 मेगावाट यूनिट नंबर 2 में 18 अगस्त से उत्पादन ठप है। इस यूनिट को तकनीकी कार्यों से बंद किया गया है। हरदुआ की यूनिट नंबर 7 से 105 मेगावाट का उत्पादन 20 अगस्त से बंद है। यहां कोयले की गुणवत्ता प्रभावित किए जाने पर उत्पादन रोका गया है। इस तरह प्रदेश में 1925 मेगावाट कम बिजली उत्पादन हो रहा है।
ग्रामीण इलाकों सहित कहां कितनी कटौती-
विद्युत उत्पादन कम होने की वजह से पावर कॉर्पोरेशन ने ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति कम कर दी है। जब शेड्यूल के तहत शतप्रतिशत आपूर्ति का दावा किया जाता था तो भी लोकल फाल्ट की वजह से उपभोक्ताओं को निर्धारित दर से बिजली नहीं मिलती थी। अब घोषित तौर पर कम आपूर्ति की जा रही है।
क्या है विद्युत आपूर्ति का शेड्यूल-
ऊर्जा विभाग की ओर से निर्धारित शेड्यूल के तहत ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली दी जाती है। लेकिन इन दिनों 15 .31 घंटे की आपूर्ति की जा रही है। नगर पंचायत स्तर में 21 . 30 घंटे के स्थान पर 20 . 30 घंटे तहसील में 21.30 घंटे के स्थान पर 21 घंटे और बुंदेलखंड में 20 घंटे के स्थान पर 18 .45 घंटे बिजली दी जा रही है। इसी तरह जिला मुख्यालय मंडल मुख्यालय महानगर मुख्यालय और औद्योगिक क्षेत्र को 24 घंटे का दावा किया गया है।
उत्पादन जल्द चालू होने की उम्मीद-
गुरु प्रसाद, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के मुताबिक तकनीकी कारणों से उत्पादन इकाइयां बंद हो गई थीं। अनपरा में सुधार हो गया है अन्य इकाइयां भी आज से चालू हो जाएगी ऐसे में उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 22 August, 2023, 9:25 am
Author Info : Baten UP Ki