बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

विश्व योग दिवस पर PM मोदी का संदेश, 'योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है'

Blog Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को कहा, कि भारत में हमेशा जोड़ने अपनाने और अंगीकार करने वाली परंपराओं को पोषित किया है। योग के माध्यम से विरोधाभासों, धारणाओं और प्रतिरोधों को खत्म करने का आह्वान किया है।  प्रधानमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा है कि भारतीयों ने हमेशा नए विचारों का स्वागत किया है और उन्हें संरक्षण दिया है। तथा देश की समृद्ध विविधता का जश्न मनाया है। उन्होंने कहा भारत की संस्कृति हो या समाज संरचना, भारत का आध्यात्म हो, या उसके आदर्श, भारत का दर्शन हो या दृष्टि, हमने हमेशा जोड़ने अपनाने और अंगीकार करने वाली परंपराओं को पोषित किया है। हमने नए विचारों का स्वागत किया है, संरक्षण किया है। हमने विविधताओं को समृद्ध किया है उनका जश्न मनाया है। 

PM मोदी ने दीं योग दिवस की शुभकामनाएं-

पीएम मोदी ने देशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग का प्रसार भारत के विचार का विस्तार है। जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है। उन्होंने कहा योग के विस्तार का अर्थ वसुधैव कुटुंबकम की भावना का विस्तार है। इसलिए इस वर्ष भारत की अध्यक्षता में हो रहे G20 सम्मेलन  का विषय भी एक पृथ्वी, एक परिवार एक भविष्य है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा योग एक ऐसे स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण करता है जिसकी सामूहिक पहुंचा कई गुना ज्यादा होती है ।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें