बड़ी खबरें

दिल्ली लाया जा रहा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर, अमेरिका से आ रही स्पेशल फ्लाइट आज होगी लैंड, 16 साल बाद भारत की गिरफ्त में 3 घंटे पहले देश के 20 राज्यों में आज आंधी-बारिश:बिजली गिरने से UP में 4 और बिहार में 22 की मौत 3 घंटे पहले बंगाल में नए वक्फ कानून पर हिंसा, देशभर में पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई 3 घंटे पहले लखनऊ में मूसलाधार बारिश से उफनाए नाले, आंधी से पोल और पेड़ उखड़े, कई फीडर से बिजली की सप्लाई बंद 3 घंटे पहले यूपी में 5 रूटों पर चलेंगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मैसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच समझौता हुआ, आरामदायक होगा सफर 3 घंटे पहले

PM मोदी ने 70 हजार से ज्यादा लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र,कहा आज का दिन ऐतिहासिक

Blog Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 70,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज जिनको नियुक्ति पत्र मिल रहा है उनके लिए यादगार दिन है और देश के लिए भी बहुत ऐतिहासिक दिन है।आपको बता दें कि देश में 20 से ज्यादा राज्यों में 44 जगहों पर इसका आयोजन किया गया था। 22 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था तब पीएम ने कहा था हमारा लक्ष्य देश के युवाओं को 2023 के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देना है। पिछले 8 महीनों में रोजगार मेलों में पीएम मोदी ने  4 लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर दिए हैं।

13 केंद्रीय मंत्री भी रोजगार मेले में होंगे शामिल-

पीएम मोदी के साथ ही रोजगार मेले में अलग-अलग राज्यों से केंद्रीय मंत्री की जुड़ेंगे। अहमदाबाद से मनसुख मांडविया, शिमला से अनुराग सिंह ठाकुर, मुंबई से स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल, नागपुर से नितिन गडकरी, जयपुर से अश्विनी वैष्णव, पटना से केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, वडोदरा से पुरुषोत्तम रुपाला, फरीदाबाद से भूपेंद्र यादव, बेंगलुरु से प्रहलाद जोशी चंडीगढ़ से हरदीप सिंह पुरी, सिकंदराबाद से जी किशन रेड्डी और सागर से डॉ वीरेंद्र कुमार रोजगार मेले का हिस्सा बनेंगे

इन विभागों में मिलेंगी नियुक्तियां-

देशभर से चुने गए युवाओं को राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, जल संसाधन विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग गृह मंत्रालय में नियुक्ति मिलेगी।

 कितनी बार हुआ रोजगार मेले का आयोजन-

पहले रोजगार मेले का आयोजन 22 अक्टूबर 2022 को हुआ था जिसमें 75000 से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर दिए गए थे। दूसरे रोजगार मेले का आयोजन 22 नवंबर 2022 को किया गया था इसमें 71000 से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए थे। तीसरे रोजगार मेले में मेले का आयोजन 20 जनवरी 2023 को हुआ जिसमें 71000 से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे गए थे। चौथे रोजगार मेले का आयोजन 13 अप्रैल 2023 को हुआ जिसमें 70000 से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए। पांचवा रोजगार मेला 16 मई 2023 को आयोजित हुआ जिसमें 70000 से ज्यादा लोगों को नियुक्त किए गए। छठे रोजगार मेले का रोजगार मेले का आयोजन 13 जून 2023 को हुआ जिसमें 70 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए आज सातवें रोजगार मेले का आयोजन है जिसमें 70 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें