बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 7 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 6 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 47 मिनट पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 36 मिनट पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 36 मिनट पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 36 मिनट पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 35 मिनट पहले

पीएम मोदी इस दिन काशीवासियों को देंगे दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात

Blog Image

पीएम नरेंद्र मोदी 17 से 18 दिसंबर तक अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह वाराणसी को कई सौगात देंगे, जिनमें से एक दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात है। यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी और वाराणसी से दिल्ली के बीच चलेगी। पीएम मोदी 18 दिसंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। जिसका संचालन 18 दिसंबर से शुरू हो जाएगा।

प्रयागराज, कानपुर और दिल्ली जाना होगा आसान-

आपको बता दे कि काशी की दूसरी वंदे भारत ट्रेन को वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से संचालित होगी। इस ट्रेन का रुट वाराणसी से प्रयागराज, कानपुर होते हुए दिल्ली रहेगा। दरअसल, वाराणसी से दिल्ली रूट काफी व्यस्त रहता है। वंदे भारत ट्रेन समेत चार ट्रेन सीधे तौर पर वाराणसी से बनकर दिल्ली जाती है, लेकिन उसके बावजूद यात्रियों को आसानी से टिकट नहीं मिल पाता है। जिसको देखते हुए रेलवे और भारत सरकार ने दूसरी वंदे भारत ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है। 

2019 में काशी को मिली थी देश की पहली वंदे भारत ट्रेन-

इसी के साथ बता दें कि इससे पहले देश की पहली वंदे भारत ट्रेन को सौगात वाराणसी को ही मिली थी ,जो कि वाराणसी से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक साबित हुई। इसकी शुरुआत 2019 को की गई थी। 

वहीं स्टेशन प्रबंधक कैंट रेलवे स्टेशन गौरव दीक्षित ने बताया कि 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कार्यक्रम है। उस कार्यक्रम में वह वाराणसी से दिल्ली चलने वाले वंदेभारत ट्रेन का भी शुभारंभ करेंगे। इस ट्रेन की समय सारिणी अभी जारी नहीं हुई हैं। एक से दो दिनों में वह भी जारी कर दी जाएगी। यह ट्रेन बनारस से निकलते हुए प्रयागराज,कानपुर होते हुए दिल्ली जाएगी। 

 

लेखिका- अनीता

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें