बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

पीएम मोदी ने आज तिरुपति के बालाजी मंदिर में की पूजा-अर्चना, अब चुनावी सभाओं को देंगे धार

Blog Image

पीएम मोदी ने आज तेलंगाना में रैली करने से पहले तिरुमला में भगवान वेंकेटश्वर के दर्शन किए। इसके बाद पीएम मोदी तेलंगाना में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे, और शाम को हैदराबाद में रोड-शो भी करेंगे। दरअसल, तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी चुनाव में जीत हासिल कर सत्ता में आने का हर संभव प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि तेलंगाना में हिंदू आबादी करीब 84% है। ऐसे में हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाकर पार्टी इस बड़े हिस्से के मतदाताओं को अपने पक्ष में कर सकती है।

दो रैली और एक रोड शो करेंगे-

आपको बता दे कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार रात विशेष विमान से तिरुपति हवाईअड्डे पहुंचकर सोमवार सुबह तिरुमाला मंदिर पहुंचें। प्रधानमंत्री ने भगवान वेंकेटश्वर के दर्शन किए और कुछ समय मंदिर में बिताया। भगवान के दर्शन के बाद पीएम मोदी वैदिक विद्वानों का आशीर्वाद और प्रसाद लिया। इस दैरान पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए  लिखा कि तिरुमला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की और देशवासियों के लिए अच्छी सेहत और समृद्धि की कामना की। इसके बाद पीएम मोदी अब महबूबाबाद और करीमनगर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

इससे पहले पार्टी बीआरएस को दी थी टक्कर-

इन दो रैलियों के बाद प्रधानमंत्री शाम पांच बजे हैदराबाद में मेगा रोड शो करके बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। इसी के साथ बता दे कि बीजेपी हैदराबाद नगर निगम चुनाव में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इससे पहले केसीआर की पार्टी बीआरएस को बीजेपी ने जबरदस्त तरीके से टक्कर दी थी, उस समय अमित शाह से लेकर योगी आदित्यनाथ तक ने हैदराबाद में रोड शो किया था। जिसको देखकर यह कयास लगाएं जा रहे हैं कि अब विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी के उतरने से बीजेपी को लाभ मिल सकता है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें