बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 15 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 14 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 8 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 8 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 8 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 8 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 8 घंटे पहले

पीएम मोदी ने वाराणसी में रखी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की नींव, बोले- ये स्टेडियम केवल एक मैदान नहीं बल्कि भविष्य के भारत का प्रतीक

Blog Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने 42 वें दौरे पर काशी में हैं। उन्होंने वाराणसी के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की नींव रखी और बोले- ये स्टेडियम केवल एक मैदान नहीं बल्कि भविष्य के भारत का प्रतीक है। पीएम वाराणसी में करीब 6 घंटे बिताएंगे और 1600 करोड़ रुपए की सौगात जनता को देंगे। गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे इसके साथ ही 16 अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण भी करेंगे।गंजारी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी वाराणसी के इसी कार्यक्रम से मिशन 2024 का शंखनाद भी करेंगे

पीएम मोदी 5000 महिलाओं के साथ करेंगे संवाद-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में 40 मिनट तक 5000 महिलाओं के साथ महिला आरक्षण बिल पर संवाद करेंगे। पांच महिलाएं पीएम से बातचीत में उनका आभार जताएंगी। संपूर्णानंद विश्वविद्यालय परिसर से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर तक मिनी रोड शो भी करेंगे। साथ ही सांसद सांस्कृतिक महोत्सव की प्रतिभाओं को सम्मानित भी करेंगे। मोदी अपने संसदीय क्षेत्र समेत यूपी के कई जिलों को करीब 1600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वाराणसी के गंजारी में 450 करोड़ रुपए से बनने वाले पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास भी करेंगे।

पीएम मोदी का वाराणसी कार्यक्रम- 

हेलीपैड पर उतरने के बाद खुली जीप पर सवार होकर मंच पर पहुंचेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। करीब 1 घंटे तक गंजारी में रहेंगे। जनसभा के बाद हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड जाएंगे। फिर सड़क मार्ग से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। 4:00 बजे परिसर में महिलाओं से महिला आरक्षण बिल पर संवाद करेंगे। विश्वविद्यालय का भ्रमण भी करेंगे। सड़क मार्ग से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे। ढाई घंटे तक यहां रहेंगे। फिर देर शाम लगभग 6:30 बजे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम मोदी पेश करेंगे 9 साल की रिपोर्ट कार्ड-

पीएम मोदी गंजारी में जनसभा के जरिए अपने 9 साल का रिपोर्ट कार्ड भी रखेंगे। पीएम सड़क से लेकर संसद तक सरकार की उपलब्धियां भी गिनाएंगे। पीएम जनसभा के जरिए मिशन 2024 का शंखनाथ भी करेंगे। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासन और संगठन ने बड़ी तैयारी की है। जनसभा में 50000 से अधिक लोगों के आने का अनुमान है। पीएम की सुरक्षा के चलते बाबतपुर एयरपोर्ट, राजा तालाब के गंजारी में पीएम के जनसभा स्थल, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान पर एसपीजी की अलग-अलग टीमें तैनात हैं। चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।

क्रिकेट स्टेडियम की खासियत-

वाराणसी के गंजारी में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की थीम धार्मिक होगी। यह देश का पहला स्टेडियम होगा जिसके भवन व डिजायन में भगवान भोले शंकर और उनकी नगरी काशी की झलक दिखाई देगी। स्टेडियम दर्शनीय व आधुनिक सुविधा-संसाधनों से लौस होगा। इसका आधिकारिक डिजाइन जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। 30.86 एकड़ में बनने वाले पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की खासियत की बात करें तो एक साथ तीस हजार दर्शकों के बैठकने की व्यवस्था इस स्टेडियम में होगी। पहले चरण में स्टेडियम के साथ पार्किंग एवं एक प्रैक्टिस पिच बनाई जा रही है। स्टेडियम निर्माण पर 451 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें