बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

पीएम मोदी ने सीएम धामी से फोन पर की खास बातचीत

Blog Image

पीएम मोदी ने आज नौवे दिन टनल में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए तीसरी बार सीएम धामी से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कि केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक बचाव उपकरण व संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जल्द ही टनल में फंसे सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा। दिवाली के दिन उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में हुए 41 मजदूरों को रेस्कूय टीम अभी तक बाहर नहीं निकाल पाई है। टनल में फंसे मजदूरों का आज नौवां दिन है रविवार शाम चार बजे 50 घंटे बाद फिर से ड्रिलिंग शुरू की गई। अब टनल में वर्टिकल ड्रिलिंग भी की जाएगी। आज पुणे और हॉलैंड से वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन पहुंचने की संभावना है। इससे रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आएगी।

पीएम ने सीएम धामी से की बातचीत-

आपको बता दे कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को फोन करके उत्तरकाशी के सिल्क्यारा के पास टनल में फंसे 41 मजदूरो को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जारी राहत और बचाव कार्यों के बारे में जानकारी ली। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सभी जरूरी उपकरण और संसाधन लगातार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही केंद्र और राज्य की एजेंसियों के समन्वय से मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा। ऐसे में फंसे हुए मजदूरों का मनोबल बनाए रखने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य और केंद्रीय एजेंसियां परस्पर समन्वय और तत्परता के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। टनल में फंसे श्रमिक सुरक्षित हैं और ऑक्सीजन, पौष्टिक भोजन और पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। राहत और बचाव कार्यों के लिए एक्सपर्ट्स की राय लेकर एजेंसियां काम कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया है। और बचाव कार्यों पर लगातार नजर रखें हैं। मेडिकल की टीम भी वहाँ पर तैनात कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरंग के अंदर फंसे सभी मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें जल्द बाहर निकलने की पूरी कोशिश की जा रही है। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें