बड़ी खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार के दिन 70 हजार से अधिक लोगों को नौकरी की सौगात दी है। पीएम मोदी ने 70,126 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा है। इस दौरान रोजगार मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आज 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। रोजगार मेला एनडीए-बीजेपी सरकार की नई पहचान बन गई है। रोजगार मेले के दौरान नई नियुक्तियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि आज, भारत में एक निर्णायक सरकार और राजनीतिक स्थिरता है। राजनीतिक भ्रष्टाचार, सरकारी योजनाओं में विसंगतियां और सार्वजनिक धन का दुरुपयोग पिछली सरकारों के पर्याय थे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
युवा अब दूसरों को दे रहे नौकरी-
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर, दोनों में ही नौकरियों के निरंतर नए मौके बन रहे हैं। बहुत बड़ी संख्या में हमारे नौजवान स्वरोजगार के लिए भी आगे आ रहे हैं। मुद्रा योजना से करोड़ों युवाओं को मदद मिली है। स्टार्ट-अप इंडिया और स्टैंड-अप इंडिया जैसे अभियानों से युवाओं का सामर्थ्य और ज्यादा बढ़ा है। सरकार से मदद पाने वाले ये नौजवान अब खुद अनेक युवाओं को नौकरी दे रहे हैं। आपको बता दें कि लखनऊ सहित रोजगार मेले का 43 स्थानों पर आयोजन किया गया था। लखनऊ में कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहीं। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया।
Baten UP Ki Desk
Published : 13 June, 2023, 11:52 am
Author Info : Baten UP Ki