बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं एक दिन पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 22 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 17 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 16 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 16 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 16 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 16 घंटे पहले

पीएम मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने तीन परियोजनाओं का किया उद्घाटन

Blog Image

पीएम मोदी ने और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने वीडियो क्रांफेस के जरीय अखोरा-अगरतला सीमा पार रेल संपर्क, खुलना-मोंगला बंदरगाह रेल लाइन, और मैत्री सुपर थर्मल पावर प्‍लांट की दूसरी यूनिट जैसी तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने और बांग्लादेश के संबधों पर जोर देते हुए कहा कि नई बुलंदियों पर दोनों देशों के रिश्ते हैं। बता दे कि यह परियोजनाएं भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ भारत की साझेदारी पड़ोस प्रथम नी‍ति का महत्‍वपूर्ण आयाम है और सरकार इसे और मजबूत करने के प्रति वचनबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि ये खुशी की बात है कि दोनों देश भारत-बांग्‍लादेश सहयोग की सफलता पर उत्‍सव मना रहे हैं और दोनों देश के संबंधों में महत्‍वपूर्ण प्रगति हुई है और ये संबंध नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में दोनों देशों ने मिलकर जितना काम किया है, उतना पहले के दशकों में नहीं किया गया। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और बांग्‍लादेश के बीच संचार की दिशा में किए गए उपाय कोविड-19 महामारी के दौरान जीवन रक्षक सिद्ध हुआ है। उन्‍होंने कहा कि सीमा पर शांति, सुरक्षा और स्थिरता कायम करने के लिए दोनों देशों ने भूमि सीमा समझौते पर सहमति व्‍यक्‍त की है जो दशकों से लंबित था। पीएम ने कहा कि भारत और बांग्‍लादेश में समुद्री सीमा मुद्दे का भी समाधान कर लिया है। उन्‍होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में ढाका, शिलांग, अगरतला, गुवाहाटी और कोलकाता को जोड़ने वाली तीन नई बस सेवाएं शुरू की गई हैं। उन्‍होंने कहा कि इस अवधि में तीन नई रेल सेवाएं भी शुरू हुई हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2020 से भारत और बांग्‍लादेश के पार्सल और कंटेनर रेलगाड़ियां भी चलाई जा रही हैं। उन्‍होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज, गंगा विलास शुरू होने के साथ ही भारत और बांग्‍लादेश के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिला है। जिससे पिछले नौ वर्षों में आंतरिक व्‍यापार तीन गुना हो गया है।  उन्‍होंने कहा कि अखोरा-अगरतला रेल संपर्क एक ऐतिहासिक क्षण है क्‍योंकि यह बांग्‍लोदश और भारत के पूर्वोत्तर राज्‍यों के बीच प्रथम रेल संपर्क है। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्‍लादेश के मुक्ति संग्राम के समय से ही त्रिपुरा का उसके साथ विशेष संबंध रहा है। 

यह परियोजनाएं व्यापार और लोगों की आवाजाही को देंगी बढ़ावा-

इसी के साथ आपको बता दे कि यह परियोजनाएं भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों को और मजबूती देगा, अखोरा-अगरतला रेल संपर्क बांग्लादेश और भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के बीच पहली रेल संपर्क है। यह सीमा पार व्यापार और लोगों की आवाजाही को बढ़ावा देगा। खुलना-मोंगला बंदरगाह रेल लाइन बांग्लादेश के बंदरगाह पहुंच को बढ़ाएगी और व्यापार को सुविधाजनक बनाएगी। इसके साथ ही मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की दूसरी यूनिट बांग्लादेश की बिजली जरूरतों को पूरा करने में भी मदद करेगी।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें