बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा विभाग में 50 साल से अधिक की उम्र वालों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पावर कॉर्पोरेशन ने सभी विद्युत वितरण निगमों को कर्मचारियों की स्क्रीनिंग करने और सूची तैयार करने का निर्देश दिया है, जो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी की स्वास्थ्य स्थिति, कामकाज की स्थिति और कार्यक्षमता का मूल्यांकन करेगी।
50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियों की होगी स्क्रीनिंग
आपको बता दें कि निर्देश में कहा गया है कि कार्यक्षेत्र के 50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियों की स्क्रीनिंग के लिए जल्द से जल्द कमेटी का गठन कर लिया जाए। कमेटी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी की स्वास्थ्य की स्थिति, उसके कामकाज की स्थिति, कार्यक्षमता का मूल्यांकन करेगी। फिर पूरा विवरण कारपोरेशन प्रबंधन को भेजेगी।सूत्रों के मुताबिक, स्क्रीनिंग के आधार पर करीब 50 से ज्यादा मुख्य और अधीक्षण अभियंता अनिवार्य सेवानिवृत्ति के दायरे में आ सकते हैं। स्क्रीनिंग का आदेश जारी होने के बाद अभियंताओं एवं अन्य कर्मियों में हलचल मची हुई है।
Baten UP Ki Desk
Published : 8 February, 2024, 10:46 am
Author Info : Baten UP Ki