बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन आधार कार्ड नहीं रहने पर भी वृद्धजनों को मिलेगी। ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश सरकार ने एक नई व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत अगर आपके पास आधार नहीं है तो आपकी पेंशन नहीं रुकेगी। सरकार ने यह फैसला किया है कि वैसे बुजुर्ग जिनके पास आधार कार्ड नहीं है। उनका आधार कार्ड सरकार स्वयं बनाएगी। इसको लेकर पिछले दिनों ही मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने एक आदेश भी जारी किया है। आदेश में मुख्य सचिव ने कहा है ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में लाभार्थियों के सत्यापन और आधार संख्या संकलन के दौरान यह संभव है कि कुछ ऐसे लाभार्थी भी मिले जिनके अभी तक आधार कार्ड ना बने हो या उन्होंने आधार कार्ड के लिए औपचारिकताएं पूरी कर ली हो मगर उनके हाथ में आधार कार्ड नहीं मिला हो। ऐसे मामलों में सत्यापन करने वाले कर्मचारी के माध्यम से आधार कार्ड तैयार करने के लिए संबंधित जिले के लिए नामित एजेंसी से संपर्क कर लाभार्थियों के आधार कार्ड बनवाने की कार्रवाई की जाए।
प्रदेश में 56 लाख वृद्धजनों को मिल रहा पेंशन
मुख्य सचिव ने कहा है कि सत्यापन का काम 30 जून तक हर हाल में सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव ने अपने पत्र में वृद्धावस्था पेंशन में पारदर्शिता लाने की भी बात कही। साथ ही साथ उन्होंने इस पेंशन योजना से जुड़े तमाम खामियों को दूर करने का भी निर्देश दिया है। आपको बता दें कि अभी राज्य में करीब 56 लाख वृद्ध जनों को पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है, इसमें से करीब 50 लाख ग्रामीण लाभार्थी हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 15 June, 2023, 9:48 am
Author Info : Baten UP Ki