बड़ी खबरें
प्रदेश की सरकार ने पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या का तबादला कर दिया गया है। अब उनके पद की जिम्मेदारी सदाब असलम को सौंपी गई है। हालांकि अभी तक उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। जबकि पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या को चीनी मिल के लखनऊ मुख्यालय भेजा गया है।
लखनऊ मुख्यालय की सौंपी गई जिम्मेदारी-
आपको बता दे कि राज्य सरकार लगातार प्रदेशवासियों को न्याय दिलाने और किसानों को बेहतर सुविधाएं समय पर मिल सकें। इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है और इसी कड़ी में ज्योति मौर्या का तबदला किया गया है। उन्हें सेमीखेड़ा चीनी मिल जीएम पद से हटाकर लखनऊ मुख्यालय भेजा गया है और सेमी खेड़ा चीनी मिल के जीएम पद पर सदाब असलम को तैनाती दी गई है। माना जा रहा है कि अफसर ज्योति मौर्या पर चीनी मिल को पूरी क्षमता से न चला पाने पर उन पर गाज गिरी है।
दरअसल, पेराई सत्र शुरू होने के बाद से सेमीखेड़ा चीनी मिल चर्चा में बनी हुई है। 19 नवंबर को पटला पूजन होने के बाद भी चीनी मिल में पेराई शुरू नहीं हो सकी। किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी। इसके बाद 28 नवंबर से पेराई शुरू हुई। पूरी क्षमता पर फिर भी मिल नहीं चल सकी। तकनीकी खामी की वजह से आए दिन चीनी मिल में पेराई ठप होती रही। इस वजह से किसान परेशान थे।
शिकायत पर गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह ने लगाई थी फटकार-
इसके बाद गन्ना सट्टा बंद करने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के कई किसानों ने गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह से भी शिकायत की थी। उन्होंने शिकायत में कहा कि बार-बार चीनी मिल बंद होने से, भुगतान देरी से मिलने, तौल न होने, गन्ना सट्टा बंद होने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस शिकायत पर पिछले सोमवार को चीनी मिल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने जीएम की फटकार भी लगाई थी। अब उम्मीद है कि सदाब असलम नए जीएम के कार्यभार अच्छी तरह संभाल पाएंगे जिससे किसानों को जल्द ही न्याय मिल पाएगा।
लेखिका- अनीता
Baten UP Ki Desk
Published : 15 December, 2023, 11:59 am
Author Info : Baten UP Ki