बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 21 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 21 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 21 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 21 घंटे पहले

त्यायोहार पर यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, UPSRTC ने 11 हजार अतिरिक्त बसें की तैनात

Blog Image

होली पर्व के अवसर पर यात्रियों के भारी संख्या में आवागमन को लेकर परिवहन की बेहतर सुविधा के लिए यूपी सरकार ने खास व्यवस्था की है।  UPSRTC ने 11 हजार रोडवेज बसें तैनात की हैं जो अतिरिक्त चक्कर लगा रही हैं। इसको लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है। ये बसें 22 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेंगी।

सभी सक्षम चालक-परिचालक से लिया जाएगा संचालन का कार्य-

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने सभी क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को होली पर्व के दृष्टिगत शत-प्रतिशत बसों के संचालन के साथ-साथ बस अड्डों पर व्यापक यात्री सुविधा सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 24/25 मार्च, 2024 को मुख्य पर्व की तिथि से पूर्व व उसके पश्चात विभिन्न गन्तव्यों के लिए जनसामान्य के भारी संख्या में आवागमन को देखते हुए यात्रियों को पर्याप्त परिवहन सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से बसों को शत-प्रतिशत आनरोड करते हुए संचालन कराया जाएगा। प्रत्येक क्षेत्र समस्त बसों की यांत्रिक एवं भौतिक दशा को सुदृढ़ व ऑनरोड कराकर शत-प्रतिशत संचालन सुनिश्चित करेगा। समस्त सक्षम चालक-परिचालक से संचालन का कार्य लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि होली पर्व की अवधि में यात्रियों की उपलब्धता एवं आवश्यकता के आधार पर अतिरिक्त बसों का संचालन योजनाबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाएगा। बस अड्डों पर बैनरों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा। 

बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था-

एमडी ने कहा कि एसी बसों के संचालन को निर्धारित कर आनलाइन बुकिंग/आरक्षण व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यात्रियों के बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था के साथ-साथ सभी बस अड्‌डों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, शौचालय एवं परिसर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

इन जगहों से मिल रही सबसे ज्यादा सवारी-

दिल्ली के सराय काले खां, कश्मीरी गेट, आनंद विहार और गाजियाबाद के कौशांबी डिपो से UPSRTC की बसों को अधिक यात्री मिल रहे हैं। मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, लखनऊ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, कानपुर और इटावा के रोडवेज डिपो पर भी यात्रियों की भीड़ है। इसके साथ ही अयोध्या, प्रयागराज और मथुरा के रोड पर भी बसें अतिरिक्त लगाई गई हैं। लखनऊ में आज बस अड्‌डों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें