बड़ी खबरें
गेम खेलते-खेलते प्रेम की कहानी बताने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने कुबूल कर लिया है कि उसका भाई और चाचा पाकिस्तानी आर्मी में हैं। हालांकि जासूसी एंगल की बात से वह साफ इनकार करती रही है। 2 दिन पहले सीमा हैदर को एटीएस ने पूछताछ के लिए उठाया था। इन दो दिनों में ATS ने करीब 18 घंटे तक पूछताछ की वह बार-बार यह कहती रही कि वह सचिन से प्यार करती है। शाहजहां दुबई से सीमा का क्या लिंक है, इस पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। यह जानकारी एटीएस सूत्रों ने दी है। आपको बता दें सोमवार को एटीएस ने सीमा से 8 घंटे तक पूछताछ की। देर रात वापस घर छोड़ दिया इसके बाद मंगलवार सुबह फिर सीमा सचिन और नेत्रपाल को एटीएस पूछताछ के लिए ले गई। सेफ हाउस में तीनों से पूछताछ की गई करीब 11 घंटे की पूछताछ के बाद उनको वापस घर जाने दिया। ग्रेटर नोएडा में सीमा के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है उसे किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है। फिलहाल जासूसी एंगल पर अभी तक कोई ठोस सबूत एटीएस के हाथ नहीं लग सका है। दरअसल सीमा मामला सुर्खियों में आने के बाद मुंबई पुलिस को सीमा को पाकिस्तान भेजने और 2611 जैसी हमले की धमकी मिली थी इस कारण ही सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है।
सीमा से क्या पूछा गया और क्या बताया-
सीमा नाम के सोशल मीडिया अकाउंट फौजियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने फॉलोअर्स, फेसबुक पेज, यूट्यूब वीडियो और दिल्ली एनसीआर कनेक्शन के बारे में पूछताछ की गई। सीमा ने ज्यादातर अकाउंट को फर्जी बताया उसने कहा कि किस-किस को रिक्वेस्ट भेजी है इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। भाई और चाचा के पाकिस्तानी आर्मी के कनेक्शन और सीमा की पुरानी लाइफ के बारे में पूछा गया। जिस पर उसने जवाब दिया भाई आर्मी में रह चुका है और चाचा अभी भी सूबेदार हैं लेकिन उसका आर्मी से कोई कनेक्शन नहीं है। इसके साथ ही शाहजहां और दुबई से क्या लिंक है इस बारे में जब सीमा से पूछा गया तो सीमा ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया। उसने कहा वह कुछ नहीं जानती। नेत्रपाल यानी सचिन के पिता से पूछा कि तुम घर पर भी सीमा से मिल सकते थे। लेकिन तुमने सीमा से पहली मुलाकात जंगल में क्यों की FIR में सीमा ने जंगल में मिलने का बयान दिया था। इस पर नेत्रपाल सहित सभी कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए। बुलंदशहर में जाकर कोर्ट मैरिज का प्लान क्यों बनाया यह किसका प्लान था नोएडा या यहां के मंदिरों में शादी हो सकती थी। कहीं सीमा ने नागरिकता लेने के इरादे से तो ऐसा नहीं किया। इस सवाल का भी तीनों सटीक जवाब नहीं दे पाए।
Baten UP Ki Desk
Published : 19 July, 2023, 9:41 am
Author Info : Baten UP Ki