बड़ी खबरें

सीबीआई ने अनिल अंबानी की आरकॉम पर 2000 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का केस दर्ज किया, परिसरों पर छापे मारे एक घंटा पहले Chamoli Cloudburst: थराली में बादल फटने से मची भारी तबाही,एसडीएम आवास मलबे में दबा एक घंटा पहले भाजपा में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पर मंथन तेज:100 से ज्यादा सीनियर नेताओं से चर्चा एक घंटा पहले

यूपी पुलिस में एक बार फिर हुआ फेरबदल, 7 PPS समेत DSP के तबादले

Blog Image

उत्तर प्रदेश पुलिस में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है। जिसके चलते पुलिस विभाग में बड़े बदलाव हुए हैं। DGP मुख्यालय ने PPS अधिकारियों के तबादले कर दिए। प्रशासन ने 7 PPS (Provincial Police Service) समेत DSP अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। पावर कार्पोरेशन मेरठ में तैनात मंजू शुक्ला को इंटेलिजेंस मुख्यालय भेजा गया है। इसके अलावा छह अधिकारियों को जिलों में मंडलाधिकारी बनाया गया है। 

इनके हुए तबादले-

ADG प्रशासन नीरा रावत की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक , DSP ANTF मुख्यालय लखनऊ अमर बहादुर को मंडलाधिकारी कानपुर बनाया गया है। वहीं  DSP हरदोई विनोद कुमार द्विवेदी को मंडलाधिकारी प्रयागराज बनाया गया है। इसके अलावा हरदोई में तैनात विनोद कुमार द्विवेदी को प्रयागराज, PAC वाराणसी में तैनात अरुण कुमार सिंह को मिर्जापुर, मुरादाबाद पुलिस अकादमी में तैनात राजकुमार को चित्रकूट, PTS मुरादाबाद में तैनात रामकृष्ण चतुर्वेदी को बस्ती और प्रयागराज कमिश्नरेट में तैनात महेंद्र सिंह देव को सहारनपुर का मंडलाधिकारी बनाया गया है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें