बड़ी खबरें
फिल्म दंगल में आमिर खान की ये बात तो आप सभी ने सुनी ही होगी 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के? फिल्म का ये डायलॉग यूपी की बेटियों के लिए सच साबित होने वाला है। यूपी सरकार ने बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के चलते नई शुरूआत की है जिसके चलते अब यूपी रोडवेज की कमान महिलाओं के हाथ में होगी। परिवहन निगम की तरफ से महिलाओं को बस चलाने की ट्रेनिंग देने का कोर्स शुरू किया गया है। इसके लिए शहर की बेटी भी आवेदन कर सकती हैं। 24 माह की ट्रेनिंग के बाद संविदा पर बस चालक की नौकरी मिलेगी।
तीन महीने का कोर्स करने के बाद मिलेगी नौकरी-
आपको बता दें कि महिलाओं को बस चलाने की ट्रेनिंग कानपुर के मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च में दी जाएगी। कोर्स के दौरान महिलाओं को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। रोडवेज विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल के मुताबिक लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर के तीन कोर्स तीन महीने के होंगे। इसके बाद कौशल विकास मिशन के तहत निर्धारित सेक्टर स्किल काउंसिल एएफडीसी दिल्ली के माध्यम से एसेसमेंट कराया जाएगा। इस कोर्स को पास करने के बाद अगले चरण में कॉमर्शियल व्हीकल ड्राइवर लेवल के-4 का कोर्स करना होगा। यह कोर्स चार महीने का होगा।
प्रशिक्षण के दौरान मिलेगी छात्रवृत्ति-
महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान हर अभ्यर्थी को छह हजार रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। कोर्स करने की इच्छुक महिला अभ्यर्थी रामपाल मौर्य से संपर्क कर सकती हैं। इसके लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम शिक्षा आठवीं पास होनी चाहिए, इसके साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, लंबाई 5 फीट 3 इंच और आयु अधिकतम 34 साल रखी गई है।
Baten UP Ki Desk
Published : 1 July, 2023, 11:26 am
Author Info : Baten UP Ki