बड़ी खबरें

लखनऊ से होकर जाएंगी नई समर स्पेशल ट्रेनें, वाराणसी से मुंबई और दिल्ली से मुजफ्फरपुर के लिए आज से चलेंगी ट्रेन 20 घंटे पहले सीएम योगी मध्यप्रदेश और यूपी की 3 लोकसभा सीटों पर करेंगे चुनाव प्रचार, गुना में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में करेंगे वोट की अपील 20 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 51वें मैच में कोलकाता ने मुंबई को 24 रनों से हराया, स्टार्क ने 19वें ओवर में चटकाए तीन विकेट 20 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 52वें मैच में भिड़ेंगे आरसीबी और जीटी, बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेला जाएगा यह मुकाबला 20 घंटे पहले इसरो में अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, 8 मई 2024 है आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 घंटे पहले DRDO ने अप्रेंटिसशिप के 127 पदों पर निकाली भर्ती, 31 मई 2024 है लास्ट डेट 20 घंटे पहले गृह मंत्रालय (MHA) ने असिस्टेंट कम्युनिकेशन ऑफिसर और असिस्टेंट के 43 पदों पर निकाली भर्तियां, 22 जून 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 20 घंटे पहले कानपुर पहुंचे पीएम मोदी, चकेरी एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री काफिला रवाना 13 घंटे पहले

यूपी में अब वाहनों के साथ ही चालकों का होगा फिटनेस टेस्ट

Blog Image

उत्तर प्रदेश में जनता को यातायात के प्रति जागरूक करने के चलते पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया जाएगा। इसे तारीख 15 से 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा। इसके साथ ही यूपी में अब वाहनों की फिटनेस के साथ वाहन चालकों का फिटनेस टेस्ट भी किया जाएगा। जिससे सड़क दुर्घटना को रोका जा सके। 

फिट नहीं होने पर दोबारा नहीं चला सकेंगे वाहन-

जानकारी के मुताबिक परिवहन विभाग के द्वारा यूपी में रोड ऐक्सिडेंट में होने वाली दुर्घटना को कम करने के लिए 15 से 31 दिसंबर तक एक विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिसमे यूपीएसआरटीसी की बसों की फिटनेस चेक की जाएगी इसके साथ ही वाहनों के चालको का फिटनेस भी चेक किया जाएगा। यही नहीं चालकों की फिटनेस सही नहीं होने पर उनको गाड़ी चलाने से रोक दिया जाएगा। इसके साथ ही उनके लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया जायेगा। जितने भी चालक फिटनेस टेस्ट में पास हो जायेंगे। उन्हे फिटनेस कार्ड भी दिया जाएगा और अगर किसी चालक का तीन से ज्यादा बार चालान कटता है तो उसका लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया जाएगा। इसके लिए कड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

परिवहन मंत्री ने दिए कड़े निर्देश-

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि नए नियमों को जोड़ने के लिए सभी को निर्देश दे दिया गया है। चालकों की फिटनेस के लिए कार्ड भी बनाए जाएंगे। उनका फिटनेस चेक किया जाएगा कि वह गाड़ी चलाने के लिए फिट हैं या नहीं अगर चालक किसी भी मायने में फिट नहीं पाए जाएंगे तो हटा दिया जाएगा, साथ ही कोई गाड़ी न चला पाए इसलिए उनका लाइसेंस भी कैंसल किया जाएगा

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें