बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 19 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 19 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 19 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 19 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 19 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 19 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 19 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 19 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 19 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 18 घंटे पहले

अब इन्होंने कांग्रेस से दिया इस्‍तीफा, BJP में हुए शामिल, प्रमोद कृष्‍णम ने कही ये बात

Blog Image

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से धड़ाधड़ विकेट गिर रहे हैं। अभी हालही में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र विभाकर शास्त्री ने  कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। व‍िभाकर शास्त्री ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्‍ट के जरिए दी। 
 
विभाकर शास्त्री ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा-

विभाकर शास्त्री ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ''माननीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री खरगे जी! आदरणीय महोदय, मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देता हूं।" कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद विभाकर शास्त्री ने आज ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

आचार्य प्रमोद कृष्‍णम ने क्या कहा-

विभाकर शास्त्री के कांग्रेस से इस्‍तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने की जानकारी देने पर आचार्य प्रमोद कृष्‍णम ने खुशी जाह‍िर की है। विभाकर शास्त्री ने सोशल मीड‍िया पर अपने इस्‍तीफे की जानकारी दी जिसके बाद आचार्य प्रमोद कृष्‍णम ने प्रत‍िक्र‍िया देते हुए लिखा  Well Done। आपको बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस पार्टी ने छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है।

कौन हैं व‍िभाकर शास्‍त्री?

 गौरतलब है कि विभाकर शास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र हैं। व‍िभाकर ने कांग्रेस के टिकट पर वर्ष 1998 में उत्तर प्रदेश की फतेहपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था । लेकिन उन्हें महज 24,688 वोट ही मिले थे। इसके बाद साल 1999 और फ‍िर 2009 में चुनावी मैदान में उतरे, लेक‍िन तीनों बार ही उन्हे हार का सामना करना पड़ा। अब उन्होंने पार्टी ही बदल ली है अब इस बार देखना होगा कि उनको कहां से टिकट मिलता है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें