बड़ी खबरें
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक नई पहल की शुरूआत की है जिसके मुताबिक अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में किसी भी जिले में बैठकर ऑनलाइन मुकदमे की ई फाइलिंग की जा सकेगी। यह सुविधा इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ बेंच के लिए मिलेगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इंटरनेट व वेबसाइट के जरिए कोर्ट कार्यवाही को आम लोगों तक पहुंचाने में सफल होने के बाद अब इस नई पहल की शुरूआत करने जा रहा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश की जिला अदालतों में स्थित ई -सेवा केंद्रो के माध्यम से मुकदमों का दाखिला भी आम लोगों की पहुंच में ला दिया है. चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की अनुमति से रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती ने अधिसूचना जारी कर सभी जिला जजों को ई-सेवा केंद्रों के जरिए वादकारियों व अधिवक्ताओं को ई-फाइलिंग की सुविधा मुहैया कराने का आदेश दिया है।
मेरठ में 1 नवंबर से शुरू होगा ई-दाखिला-
आपको बता दें कि यह नई सुविधा हाईकोर्ट के निर्देश पर मेरठ में ई-दाखिला एक नवंबर 23 से शुरू हो जाएगा। अब वादकारी या अधिवक्ता अपने जिले में ही ई-सेवा केंद्र के जरिए इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ पीठ में मुकदमें दाखिल कर सकेंगे। और ऑन लाइनबहस भी की जा सकेगी। इस आदेश के बाद प्रदेश की किसी भी जिला अदालत में स्थित ई-सेवा केंद्र में हाईकोर्ट में वहीं से मुकदमें दाखिल किए जा सकेंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रौद्योगिकी तकनीकी की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। जिसके दूरगामी परिणाम भविष्य में दिखाई देंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट में ऑनलाइन ई फाइलिंग के जरिए मुकदमों का दाखिला और ऑनलाइन बहस होने से वादकारियों को इलाहाबाद या लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही उनको आर्थिक रुप से इस सुविधा से लाभ मिलेगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 28 October, 2023, 3:27 pm
Author Info : Baten UP Ki