बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा स्कूलों में अब पढ़ाई के समय में शिक्षक सिर्फ बच्चों को पढ़ाने का काम करेंगे। इसके अलावा उनसे और कोई काम नहीं करवाया जाएगा। यहां तक कि मीटिंग और ट्रेनिंग भी शिक्षण कार्य के बाद होगी। बच्चों की पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक्सट्रा क्लास भी चलाए जाने के सरकार ने निर्देश दिए हैं।
शैक्षणिक कार्यों के लिए समय का निर्धारण-
सरकार ने टाइम एंड मोशन स्टडी के तहत शैक्षणिक कार्यों और अन्य कामों के लिए समय को निर्धारित किया है। इसके तहत यह बताया गया है कि अध्यापक अपने शिक्षण कार्य के दौरान विभागीय ट्रेनिंग के अलावा विद्यालय से बाहर नहीं जाएंगे। बीएसए-बीईओ भी शिक्षण कार्य के दौरान किसी तरह की बैठक नहीं करेंगे। यदि वह ऐसा करते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षक बनाएंगे अगले दिन का प्लान-
स्कूल शिक्षा की महानिदेशक कंचन वर्मा ने कहा है कि निःशुल्क किताब वितरण, डीबीटी और अन्य किसी भी सामग्री का वितरण विद्यालय की टाइमिंग के बाद करेंगे। (पीटीएम) पैरंट्स टीचर मीटिंग और छात्रों के घर भ्रमण भी विद्यालय टाइमिगंग के बाद किया जाएगा। शिक्षकों के लिए गाइडलाइन है कि वह 15 मिनट पहले स्कूल आयें और 30 मिनट बाद रुककर अगले दिन का प्लान बनाएं।
Baten UP Ki Desk
Published : 18 February, 2024, 1:55 pm
Author Info : Baten UP Ki