बड़ी खबरें

भारत में पहली बार तीनों सेनाएं करेंगी अंतरिक्ष अभ्यास, सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने भारत की अंतरिक्ष क्षमताओं को बढ़ाने पर दिया जोर 18 घंटे पहले लखनऊ से पांच शहरों के लिए चलेंगी डबलडेकर बसें, 65 सीटर बसों में किराया होगा सामान्य से भी कम 18 घंटे पहले यूपी में प्रदूषण से 8 साल घटी उम्र, 30 साल में हवा 1000% हुई खराब, दुनिया के सबसे खराब शहरों में गाजियाबाद-नोएडा 18 घंटे पहले लखनऊ में मंडल स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन, 6 छह जनपदों के 88 मॉडल्स की प्रदर्शनी, विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार 18 घंटे पहले यूपी में मांस के निर्यात में आई अप्रत्याशित तेजी, हरकत में आई सरकार, भैंस के मीट की बिक्री सबसे ऊपर 18 घंटे पहले CBI में असिस्टेंट प्रोग्रामर के पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, मात्र 25 रुपए है फीस 18 घंटे पहले पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ट्रेनी इंजीनियर पदों पर निकाली भर्ती, लास्ट डेट आज, सैलरी 1 लाख से ज्यादा 18 घंटे पहले 'अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी', चिमूर की रैली में विपक्षी गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी 15 घंटे पहले

PFI का कनेक्शन तलाशने गोरखपुर पहुंची NIA ने प्रिंटिंग प्रेस संचालक से की पूछताछ

Blog Image

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने बुधवार को गोरखपुर में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के खिलाफ छापेमारी की। टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के बक्शीपुर इलाके में एक बुक स्टाल-प्रिंटिंग प्रेस पर जांच की। इस दौरान प्रिंटिंग प्रेस संचालक से घंटों पूछताछ और दस्तावेज खंगालने के बाद टीम वापस लौट गई। इस दौरान टीम ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। छापेमारी के दौरान टीम ने बुक स्टाल और प्रिंटिंग प्रेस में मौजूद सभी दस्तावेजों की गहन जांच की। उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस संचालक से भी घंटों पूछताछ की। इसके बावजूद टीन ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। आपको बता दें कि  NIA ने बुधवार को देशभर में दर्जनों जगहों पर छापेमारी की है। इनमें गोरखपुर के अलावा महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु भी शामिल हैं।


नेपाल बॉर्डर करीब होने से संवेदनशील है गोरखपुर-

गोरखपुर जिले की सीमा नेपाल से करीब होने की वजह से गोरखपुर हमेशा से संवेदनशील रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही खुफिया एजेंसी की जांच में सामने आया था कि नेपाल बॉर्डर के आसपास के गांवों के कुछ लोग अचानक अमीर हो गए हैं। इन्हें फंडिंग की आशंका है और उनकी गतिविधियों पर तभी से निगरानी की जा रही है।

पीएफआई कमांडर के गोरखपुर आने-जाने की मिली थी सूचना-

14 मार्च 2021 को बस्ती में प्रतिबंधित पीएफआई का ट्रेनिंग कमांडर मोहम्मद राशिद गिरफ्तार हुआ था। उस समय पूछताछ में सामने आया था कि वह गोरखपुर में भी आता-जाता था। पकड़े जाने से करीब डेढ़ महीने पहले वह गोरखपुर के इलाहीबाग में आया था।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें