बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी एक दिन पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा एक दिन पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट एक दिन पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश एक दिन पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र एक दिन पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती एक दिन पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक दिन पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक दिन पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया एक दिन पहले

यूपी में होगा नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल, 27 से 02 फरवरी तक होंगे आयोजन

Blog Image

जनता को वेटलैण्ड के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूक करने के लिये प्रतिवर्ष दो फरवरी को विश्व आर्द्र भूमि दिवस मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में विश्व वेटलैण्ड दिवस पर बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में 27 जनवरी से दो फरवरी तक नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल-2024 मनाया जाएगा। 

उन्नाव में होगा शुभारंभ, यूपी के कई जिलों में होंगे आयोजन-

योगी सरकार की तरफ से पूरे सप्ताह कई जनपदों में आयोजन होंगे। 27 जनवरी को शहीद चन्द्र शेखर आजाद पक्षी विहार, नवाबगंज, उन्नाव में बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ होगा। इसमें योगी सरकार की तरफ से वन राज्यमंत्री केपी मलिक मौजूद रहेंगे। 28 जनवरी को गोविन्द सागर बांध, ललितपुर वन प्रभाग ललितपुर, 29 जनवरी को राज्य पक्षी सारस अभ्यारण्य, बखिरा संतकबीरनगर वन प्रभाग में फेस्टिवल का आयोजन होगा। 30 जनवरी को लाखबहोसी पक्षी विहार, कन्नौज, लुप्तप्राय परियोजना, 31 जनवरी को सूरजपुर वेटलैण्ड, गौतमबुद्धनगर वन प्रभाग, गौतमबुद्धनगर में राज्य स्तरीय आयोजन होगा। पहली फरवरी को प्रयागराज संगम क्षेत्र, सामाजिक वानिकी प्रभाग, प्रयागराज तथा दो फरवरी को हैदरपुर वेटलैण्ड, मुजफ्फरनगर वन प्रभाग में इससे जुड़े आयोजन होंगे। 

अनेक प्रतियोगिताओं का भी किया जाएगा आयोजन-

बर्ड फेस्टिवल के आयोजन में वन विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों एवं संस्थाओं, शैक्षिक संस्थानों, वन्यजीव फोटोग्राफर्स आदि की सहभागिता रहेगी। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता, पेन्टिंग प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी आदि आयोजित की जाएगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजकीय अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

2023 में महोबा में हुआ था आयोजन-

उत्तर प्रदेश में राज्य स्तरीय कार्यकम के रूप में 2017 में दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर खीरी, वर्ष 2019 में नवाबगंज पक्षी विहार, उन्नाव: वर्ष 2020 में सूरसरोवर पक्षी विहार, कीठम-आगरा एवं वर्ष 2021 में ओखला पक्षी विहार, गौतमबुद्धनगर में आयोजित किया गया था। कोविड महामारी के कारण वर्ष 2022 में बर्ड फेस्टिवल का आयोजन नहीं किया जा सका। वर्ष 2023 में विजय सागर पक्षी विहार, महोबा में बर्ड फेस्टिवल को नेचर एवं बर्ड फेस्टिवल-2023 के रूप में आयोजित किया गया।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें