बड़ी खबरें
पिछले कई सालों से नाम बदलने को लेकर विपक्षी केंद्र और यूपी की बीजेपी सरकार पर हमला करते रहे हैं। लेकिन फिर भी नाम बदलने का सिलसिला अभी तक रुका नहीं हैं। अब रेलवे ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में तीन स्टेशनों का नाम बदलने की घोषणा की है। रेलवे की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी गई है कि प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर दिया गया है। इसके साथ ही और 2 स्टेशनों के नाम भी बदले गए हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर किन स्टेशनों के नाम बदले गए हैं और क्यों ऐसा करना पड़ा। पूरी खबर विस्तार से...
किन स्टेशनों के बदले नाम और क्यों ?
उत्तर प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। रेलवे ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में तीन स्टेशनों का नाम बदलने की घोषणा की है। गृह मंत्रालय ने जुलाई में इन स्टेशनों के नाम बदलने को मंजूरी दी थी। इन स्टेशनों में प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू रेलवे स्टेशन और बिशनाथगंज स्टेशन शामिल है। आपको बता दें कि रेलवे की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया है कि प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन कर दिया गया है। अंतू रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां चंद्रिका देवी धाम अंतू और बिशनाथगंज का नाम बदलकर शनिदेव धाम विश्वनाथगंज कर दिया गया है।
किसने दिया था नाम बदलने का प्रस्ताव-
आपको बता दें कि प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने केंद्र से तीन स्टेशनों का नाम बदलने का आग्रह किया था। केंद्रीय मंत्रालय ने जुलाई में इन स्टेशनों का नाम बदलने की मंजूरी दे दी थी और अब जाकर उत्तर रेलवे की ओर से इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है।
3 स्टेशनों के पुराने और नए नाम-
जिन तीन स्टेशनों के नाम बदले गए उनके नाम हैं- प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू रेलवे स्टेशन और बिशनाथगंज रेलवे स्टेशन। इनके नए नाम अब ये हो गए हैं- प्रतापगढ़ -मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन ,अंतू-मां चंद्रिका देवी धाम अंतू और बिशनाथगंज - शनिदेव धाम बिशनाथगंज के नाम से जाने जाएंगे।
Baten UP Ki Desk
Published : 6 October, 2023, 9:33 am
Author Info : Baten UP Ki