बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 3 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 3 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 3 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 3 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 2 घंटे पहले

मुख़्तार के करीबी गैंगस्टर की लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हत्या

Blog Image

यूपी की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी लखनऊ के एससी-एसटी कोर्ट के बाहर फायरिंग की घटना हुई है। यह खबर सामने आने के बाद राज्य में हड़कंप मच गया है। लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट में वेस्ट यूपी के गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था जहां उसे गोली मार दिया गया। वकील की ड्रेस में आये अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। इस गोलीबारी की घटना में कुल चार लोगों को गोलियां लगी है। गोलीबारी की इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई। बता दें कि इस गोलीबारी की घटना में दो बच्चियों और एक पुलिस कांस्टेबल को भी गोली लगी है, जिसमे से एक की मौत हो गई है। जबकि एक बच्ची और एक घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है। गोलीबारी के बाद अब राजधानी के लॉ एंड ऑर्डर पर भी सवाल खड़े हो रहे है। 

कौन था संजीव जीवा?

संजीव जीवा यूपी के मुजफ्फरनगर का कुख्यात अपराधी था। बताया जाता है कि यह अपराधी नौकरी करते- करते अपराध की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद कोलकता में एक कारोबारी के बेटे को अगवा कर दो करोड़ की फिरौती मांगी।10 मई 1997 को इसका नाम बीजेपी के बड़े नेता ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या में सामने आया था। अभी हाल ही में मुजफ्फरनगर में जीवा की करीब 4 करोड़ रुपये की कीमत की प्रॉपर्टी को जिला प्रशासन ने कुर्क किया था। इस अपराधी का नाम कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी सामने आया था, हालांकि इस मामले में 2005 में कोर्ट ने बरी कर दिया। संजीव जीवा को गैंगस्टर मुख़्तार का करीबी बताया जाता है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, जीवा पर 22 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें