बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक घोषणा की है, जिससे अब यूपी के सरकारी दुकानों पर दूध, धी, ब्रेड़ के साथ 35 सामानों की बिक्री होंगी। यूपी सरकार के इस ऐलान के बाद राज्य के लोगों को बड़ा तोहफा मिला है। सरकार के जारी अधिसूचना के मुताबिक मसाले, ब्यूटी प्रोडक्ट, छाते, दूध, ब्रेड, और टॉर्च जैसी कुल 35 वस्तुएं मिलेंगी। इसमें , दूध पाउडर, पैक्ड मिठाई, गुड़, नमकीन, घी, पैक सूखे मेवे, बच्चों के कपड़े, राजमा, क्रीम, सोयाबीन, धूपबत्ती,पोछा, शीशा, ताला, रेनकोट, कंघी और झाड़ू भी होगा।
यहीं नहीं इलेक्ट्रॉनिक सामान, माचिस, दीवार घड़ी, नायलॉन और जूट की रस्सी, वॉल हैंगर, बर्तन धोने वाला साबुन, डिटर्जेंट पाउडर,मग, प्लास्टिक का पाइप और प्लास्टिक की बाल्टी की बिक्री भी होगी।
इसके लिए बनेगी समिति
सरकार का इसको लेकर कहना है कि इससे लोगों को सामान खरीदने में काफी सुविधा होगी। साथ ही साथ इससे सरकारी दुकानदारों के आय में भी बढ़ोतरी होगी। आपको बता दें कि समय-समय इसके निरिक्षण के लिए एक समिति का भी गठन किया जाएगा। समिति तमाम वस्तुओं के देख-रेख के साथ-साथ इसके उपलब्धता को लेकर काम करेगी। खाद्य एवं रसद विभाग कि सोच है कि गांव में एक जगह ही दैनिक इस्तेमाल की सारी वस्तुएं मिलने से लोगों के समय की बचत होगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 27 May, 2023, 7:22 pm
Author Info : Baten UP Ki