बड़ी खबरें

ऑपरेशन सिंधु: ईरान से 272 नागरिकों की सकुशल वापसी 21 घंटे पहले अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला का 'नमस्कार', कहा- ऐसा लग रहा जैसे बच्चे की तरह चलना सीख रहा हूं 21 घंटे पहले SCO में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री से नहीं मिले राजनाथ:साझा दस्तावेज में पहलगाम हमले का जिक्र नहीं 20 घंटे पहले नाटो समिट में ट्रम्प बोले- ईरान बहादुरी से जंग लड़ा:अब उसे नुकसान से उबरने की जरूरत 20 घंटे पहले

यूपी में अब सरकारी दुकानों पर दूध समेत मिलेंगे कई अन्य समान

Blog Image

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक घोषणा की है, जिससे अब यूपी के सरकारी दुकानों पर दूध, धी, ब्रेड़ के साथ 35 सामानों की बिक्री होंगी। यूपी सरकार के इस ऐलान के बाद राज्य के लोगों को बड़ा तोहफा मिला है। सरकार के जारी अधिसूचना के मुताबिक मसाले, ब्यूटी प्रोडक्ट, छाते, दूध, ब्रेड, और टॉर्च जैसी कुल 35 वस्तुएं मिलेंगी। इसमें , दूध पाउडर, पैक्ड मिठाई, गुड़, नमकीन, घी, पैक सूखे मेवे, बच्चों के कपड़े, राजमा, क्रीम, सोयाबीन, धूपबत्ती,पोछा, शीशा, ताला, रेनकोट, कंघी और झाड़ू भी होगा।

यहीं नहीं इलेक्ट्रॉनिक सामान, माचिस, दीवार घड़ी, नायलॉन और जूट की रस्सी, वॉल हैंगर, बर्तन धोने वाला साबुन, डिटर्जेंट पाउडर,मग,  प्लास्टिक का पाइप और प्लास्टिक की बाल्टी की बिक्री भी होगी। 

इसके लिए बनेगी समिति 

सरकार का इसको लेकर कहना है कि इससे लोगों को सामान खरीदने में काफी सुविधा होगी। साथ ही साथ इससे सरकारी दुकानदारों के आय में भी बढ़ोतरी होगी। आपको बता दें कि समय-समय इसके निरिक्षण के लिए एक समिति का भी गठन किया जाएगा। समिति तमाम वस्तुओं के देख-रेख के साथ-साथ इसके उपलब्धता को लेकर काम करेगी। खाद्य एवं रसद विभाग कि सोच है कि गांव में एक जगह ही दैनिक इस्तेमाल की सारी वस्तुएं मिलने से लोगों के समय की बचत होगी।

अन्य ख़बरें