बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 13 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 12 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 6 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 6 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 6 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 6 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 6 घंटे पहले

उत्तरकाशी टनल से वापस लौटे श्रमिकों से CM योगी ने की मुलाकात, शॉल ओढ़ाकर किया स्वागत

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तरकाशी स्थित सिल्क्यारा टनल से सुरक्षित निकाले गए 41 श्रमिकों में से उत्तर प्रदेश के 8 श्रमिकों से आज मुलाकात की। सीएम ने सभी मजदूरों का हालचाल जाना। सीएम ने सभी का श्रमिकों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और उनका हाल जाना। CM ने श्रमिकों के संघर्ष की दास्तां सुनीं, CM ने सभी श्रमिकों की प्रशंसा की तथा उपहार देकर सम्मानित किया।आपको बता दें कि सुरंग में 12 नवंबर को फंसे 41 श्रमिकों को 17 दिनों के रेस्क्यू के बाद सुरक्षित निकाला गया था। बचाये गये श्रमिकों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।

आज सुबह पहुंचे थे लखनऊ-

Uttarakhand Tunnel से सुरक्षित निकाले गए सभी 41 श्रमिक अब पूरी स्वस्थ हैं और अपने-अपने घरों को रवाना हो गए हैं। इन 41 श्रमिकों में देश के कई राज्यों के मजदूर शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के मजदूर भी उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे थे। शुक्रवार को यूपी के रहने वाले 8 मजदूर आज सुबह लखनऊ पहुंच गए थे। यूपी के अलग-अलग जिलों के 8 मजदूर यहां पहुंचे थे। इन्हें डालीबाग स्थित अतिथि गृह में ठहराया गया था। लखनऊ में श्रमिकों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर  मुलाकात की। 

सभी मजदूर अब पूरी तरह स्वस्थ-

उत्तराखंड की चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिक अब पूरी स्वस्थ हैं। इन सभी को टनल से निकालने के बाद डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया था। जहां से अब इन सभी के स्वस्थ होने पर इनको अपने-अपने घरों को रवाना कर दिया गया है। इन 41 श्रमिकों में देश के कई राज्यों के मजदूर शामिल हैं। इन मजदूरों में उत्तर प्रदेश के मजदूर भी उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे थे। जिनमें से 8 मजदूरों ने आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

बोले श्रमिक हमें कोई परेशानी नहीं-

लखनऊ पहुंचे 8 श्रमिकों में से एक संतोष कुमार ने मीडिया से बात करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है उन्होंने कहा कि हम अच्छा महसूस कर रहे हैं। हमें कोई परेशानी नहीं हो रही है। हम एकदम ठीक हैं। 

सीएम से मिलना सपने जैसा-

सीएम योगी से मुलाकात के पहले ही मीडिया से बात करते हुए एक और श्रमिक मंजीत ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हम आज सीएम योगी से मिलेंगे। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं सीएम से मिल पाऊंगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें