बड़ी खबरें
राज्यपाल ने कहा कि कोई भी विश्वविद्यालय हो हर जगह पर छात्र और छात्राएं अध्ययन करते हैं, लेकिन जब रिजल्ट आता है तो 80 फीसदी बेटियां अच्छा प्रदर्शन करती हैं, जबकि छात्र महज 20 फीसदी ही कर पाते हैं। ऐसा ही रहा तो "15 साल बाद सभी अध्यापक सिर्फ बेटियां ही दिखाई देंगी।"
39 मेधावियों को दी डिग्री-
आपको बता दे कि लखनऊ के केजीएमयू में रविवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को ने भी हिस्सा लिया। जहां उन्होंने 39 मेधावियों को मेडल से नवाजा। इस दौरान उन्होंने कहा कि "मैं 25 से ज्यादा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में जा चुकी हूं, लेकिन अब तक जितने भी दीक्षांत समारोह में मैं गई वहां सबसे ज्यादा बेटियों को ही अवॉर्ड मिला।"
15 साल बाद अध्यापक सिर्फ बनेंगी बेटियां-
उन्होंने कहा कि कोई भी विश्वविद्यालय हो हर जगह पर छात्र और छात्राएं अध्ययन करते हैं, लेकिन जब रिजल्ट आता है तो 80 फीसदी बेटियां अच्छा प्रदर्शन करती हैं, जबकि छात्र महज 20 फीसदी ही कर पाते हैं। ऐसा ही रहा तो 15 साल बाद सभी अध्यापक सिर्फ बेटियां ही दिखाई देंगी।" राज्यपाल ने कहा, "NAAC में A+ की रेटिंग से आपको संतोष नही करना चाहिए और A++ की रेटिंग पाना चाहिए। मेंटल हेल्थ एजुकेशन के दिशा में भी रिसर्च करना चाहिए। देश-दुनिया में फैल रहे वायरस और उनके म्यूटेशन से बच्चों में फैल रही रहस्यमयी बीमारी निमोनिया के इलाज के लिए शोध करने की जरूरत है।"
केजीएमयू का 19वां दीक्षांत समारोह-
बता दे कि केजीएमयू का 19वां दीक्षांत समारोह रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। समारोह में 66.7 प्रतिशत बेटियों मेडल दिए गए जबकि 33.3 प्रतिशत मेडल पर लड़कों ने कब्जा किया। कुल 1869 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गई। जिसमें से उपाधि पाने वालों में 954 छात्राएं और 913 छात्र हैं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने एक बटन दबाकर डिजी लॉकर में तत्काल ये डिग्रियां अपलोड कर दीं। अब यहां से विद्यार्थी अपनी डिग्री आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।
Baten UP Ki Desk
Published : 11 December, 2023, 1:04 pm
Author Info : Baten UP Ki