बड़ी खबरें

आईपीएस अधिकारी पराग जैन होंगे नए रॉ प्रमुख, 'ऑपरेशन सिंदूर' में निभाई थी अहम भूमिका 20 घंटे पहले भगवान जगन्नाथ का रथ पहुंचा गुंडीचा मंदिर, नौ दिवसीय वार्षिक प्रवास करेंगे शुरू 20 घंटे पहले आचार्य विद्यानंद जी महाराज का शताब्दी समारोह; पीएम मोदी को 'धर्म चक्रवर्ती' की उपाधि से नवाजा गया 20 घंटे पहले Bihar Election : 26 जिलों के 42 नगरपालिकाओं में निकाय चुनाव संपन्न, पहली बार 70 फीसदी लोगों ने की ई वोटिंग 16 घंटे पहले

बोलीं मायावती- लोकसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ने का फैसला अटल

Blog Image

लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र बीएसपी ने आज लखनऊ में पदाधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि लोकसभा आमचुनाव पार्टी अकेले  ही अपने बलबूते पर लड़ेगी। उनका फैसला अटल है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी एक पार्टी का वर्चस्व नहीं रहेगा और और मुकाबला बहुकोणीय होगा। देश की जनता ने भी इसके लिए अपना मन बना लिया है। 

आपको बता दें कि बसपा सुप्रीमो आज लखनऊ में यूपी और उत्तराखंड के पार्टी पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक कर रही थीं। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित विशेष बैठक में पार्टी के कार्यक्रमों, उसकी तैयारियों, कैडर बैठकों और उम्मीदवारों के चयन आदि की समीक्षा भी हुई। उन्होंने कहा कि केन्द्र व यूपी सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं कार्यप्रणाली के चलते तेजी से बदल रहे हालात में किसी एक पार्टी का वर्चस्व नहीं होकर बहुकोणीय संघर्ष का रास्ता  चुनने के लिए जनता तैयार लग रही है। ऐसे में लोकसभा का अगला आमचुनाव दिलचस्प, संघर्षपूर्ण और व्यापक जनहित व देशहित में साबित होने की प्रबल संभावना है। जिसमें बसपा की अहम भूमिका रहेगी।

लखनऊ और नोएडा में होंगे कार्यक्रम-

मायावती ने 6 दिसम्बर को डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस को पार्टी की परम्परा के अनुसार पूरे देश में व खासकर यूपी में पूरी मिशनरी भावना के अनुरूप आयोजित करने का निर्देश दिया है।  इस बार पश्चिमी यूपी के छह मण्डलों तथा आगरा, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ तथा सहारनपुर मण्डल के लोग नोएडा में दिल्ली-यूपी सीमा पर निर्मित भव्य 'राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल व ग्रीन गार्डेन' में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें