बड़ी खबरें

दिल्ली लाया जा रहा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर, अमेरिका से आ रही स्पेशल फ्लाइट आज होगी लैंड, 16 साल बाद भारत की गिरफ्त में 3 घंटे पहले देश के 20 राज्यों में आज आंधी-बारिश:बिजली गिरने से UP में 4 और बिहार में 22 की मौत 3 घंटे पहले बंगाल में नए वक्फ कानून पर हिंसा, देशभर में पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई 3 घंटे पहले लखनऊ में मूसलाधार बारिश से उफनाए नाले, आंधी से पोल और पेड़ उखड़े, कई फीडर से बिजली की सप्लाई बंद 3 घंटे पहले यूपी में 5 रूटों पर चलेंगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मैसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच समझौता हुआ, आरामदायक होगा सफर 3 घंटे पहले

ज्योति मौर्य मामले में बढ़ीं मनीष दुबे की मुश्किलें, किया गया सस्पेंड

Blog Image

PCS अफसर ज्योति मौर्या मामले में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मनीष को सस्पेंड किया जाना कंफर्म हो गया है। आज किसी भी समय इसके ऑफिशियल आदेश जारी हो सकते हैं। DG होमगार्ड विजय कुमार मौर्य के मुताबिक मनीष दुबे के खिलाफ आलोक नाम के युवक को धमकी देने के साक्ष्य मिले हैं। वहीं, एक महिला होमगार्ड की शिकायत मामले में भी दोषी पाए गए हैं। शासन को रिपोर्ट भेजकर उनके खिलाफ दोनों मामलों में FIR दर्ज करने की अनुमति मांगी गई है।आपको बता दें कि मनीष दुबे महोबा में जिला कमांडेंट होमगार्ड के पद पर तैनात हैं। हालही में बदायूं से उनका ट्रासंफर किया गया। जिस आलोक का जिक्र DG ने किया है। वह ज्योति मौर्या के पति हैं। पति-पत्नी के बीच तलाक को लेकर विवाद चल रहा है। आलोक ने आरोप लगाया था कि मनीष दुबे का उनकी पत्नी ज्योति के साथ अफेयर चल रहा है। दोनों उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं।

ज्योति मौर्या के पति आलोक ने दर्ज कराई है शिकायत-

आलोक ने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में तहरीर दी थी। इसके अलावा, होमगार्ड मुख्यालय में भी अपनी शिकायत के साथ सुबूत के तौर पर कई वॉट्सऐप चैट, कॉल रिकॉर्डिंग सौंपी थी। इस शिकायत के बाद डीजी होमगार्ड ने प्रयागराज DIG संतोष कुमार को जांच सौंपी थी। जांच में सामने आया कि मनीष दुबे की जो मोबाइल पर ज्योति मौर्या से उनके पति आलोक को रास्ते से हटाने की बात कह रहे हैं। कॉल रिकार्डिंग से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। हालांकि, उसकी फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगी।

मनीष दुबे पर और भी हैं आरोप-

ज्योति मामले से पहले अमरोहा में तैनाती के दौरान मनीष दुबे पर एक महिला होमगार्ड ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। महिला होमगार्ड ने जब बात नहीं मानी तो मनीष ने  2 महीने तक ड्यूटी नहीं करने दी थी। परेशान महिला होमगार्ड ने सीनियर अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी बाद में अपना तबादला करवा लिया था। 

मनीष दुबे पर किस आधार पर हुआ एक्शन-

जांच में साफ कहा गया है कि मनीष दुबे के खिलाफ जो मोबाइल की वॉइस रिकॉर्डिंग के साक्ष्य दिए गए हैं। उनसे साफ है कि उन्होंने ज्योति मौर्या के पति आलोक को रास्ते से हटाने की धमकी वाली बात कही है। मनीष दुबे ऑडियो वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जाए। साथ ही पुलिस इस मामले में विधिक कार्यवाही करें। मनीष दुबे का कार्य लगातार अनुशासित नहीं रहा है। पहले भी शिकायत मिल चुकी है उनके खिलाफ विभागीय जांच और कार्रवाई की जानी चाहिए।

कौन हैं ज्योति मौर्य और आलोक-

साल 2015 में आलोक मौर्य की पत्नी का यूपीपीसीएस परीक्षा में चयन हुआ था। आलोक ने दावा किया था कि शादी के बाद उन्होंने ही ज्योति को पढ़ाया लिखाया है, और PCS की तैयारी करवाई है। कई जिलों में एसडीएम रहने के बाद ज्योति वर्तमान में बरेली के शुगर मिल में GM के पद पर तैनात हैं। आलोक का आरोप है कि ज्योति का गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट रहे मनीष दुबे के साथ संपर्क रहा है।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें