बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

मथुरा में बड़ा सड़क हादसा, बरातियों से भरा ट्रैवलर टकराया, चार की मौत, 8 घायल

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें चार की मौत और  8 लोग घायल हो गए। हादसा आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुआ। यहां हरियाणा से मथुरा आई बरात का ट्रैवलर किसी वाहन से टकरा गया। इस भीषण हादसे में चार बरातियों की मौत हो गई, जबिक आठ लोगों के घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा-

ये भयानक हादसा  थाना कोसीकलां क्षेत्र के अंतर्गत आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि हरियाणा के पलवल से यूपी के मथुरा में बारात आई थी। सभी बराती दावत खाने के बाद टैंपो ट्रैवलर से वापस जा रहे थे। तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन से ट्रैवलर टकरा गया जिससे ये हादसा हो गया जिसमें 4 बरातियों की मौत हो गई, जबकि आठ बराती घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर कोसीकलां थाने की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। सूचना मिलने के  बाद मृतकों के घरवाले भी मौके पर पहुंच गए। इस भयानक  हादसे के बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें