ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के चलते बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। देर रात यूपी स्वास्थ्य विभाग में एक साथ 18 अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। तबादले की लिस्ट के मुताबिक डॉ अशोक कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर बनाए गए हैं। डॉ अजय राजा मण्डलीय सर्विलांस अधिकारी प्रयागराज बनाए गए, डॉ नरेश अग्रवाल वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बस्ती बनाए गए। डॉ आलोक को संयुक्त निदेशक अयोध्या की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ सुरेश चंद्र प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय बस्ती बनाए गए हैं।
डॉ राजीव सिंघल वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय मेरठ बनाए गए हैं। डॉ राजेन्द्र प्रसाद वरिष्ठ परामर्शदाता प्रयागराज बने , डॉ सुनील को अपर निदेशक लखनऊ मण्डल बनाया गया है। डॉ मधू गैरोला अपर निदेशक कानपुर मण्डल बनी हैं, डॉ हरगोविन्द सिंह अपर निदेशक आजमगढ़ मण्डल बने, डॉ दिनेश कुमार अपर निदेशक मुरादाबाद मण्डल बने, डॉ शारदा प्रसाद वरिष्ट परामर्शदाता जिला चिकित्सालय जौनपुर बनाया गया है, डॉ पवन कुमार को अपर निदेशक अयोध्या मण्डल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Baten UP Ki Desk
Published : 29 June, 2023, 11:41 am
Author Info : Baten UP Ki